live
S M L

IPL 2018, Highlights, MI vs KKR at Kolkata : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया

| May 09, 2018, 11:38 PM IST

FP Staff

0
108 / 10 Overs18.1 R/R5.94 Fours12 Sixes4 Extras1

Match Status: Match Ended

Match Result: Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 102 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Prasidh Krishna 1 5 0 0

हाइलाइट

May 9, 2018

  • 23:38(IST)

    मुंबई इंडियंस ने बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. युवा बल्लेबाज इशान किशन (62) के तूफानी अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 108 रन पर ऑलआउट हो गई. उसकी ओर से नीतीश राणा और क्रिस लिन ने 21-21 रन बनाए. 

  • 23:35(IST)
  • 23:32(IST)

    प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं अंतिम बल्लेबाज के तौर पर. 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 108 रन पर ऑलआउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने 102 रनों से ये मुकाबला जीता

  • 23:26(IST)

    क्रुणाल पांड्या को 17वें ओवर में फिर लाया गया है. पांचवीं गेंद पर टॉम कुरेन को जेपी डुमिनी से लपकवा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौवां विकेट भी गंवा दिया. टॉम कुरेन ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए. ये विकेट 106 रन पर गिरा

  • 23:21(IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने 100 रन पूरे कर लिए

  • 23:21(IST)

    मयंक मार्केडय (15.6 ओवर) पर टॉम कुरेन ने चौका लगाया, ये हार का अंतर कम करने की कोशिश भर है

  • 23:18(IST)

    15 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट पर 95 रन बनाए. वह लक्ष्य से 116 रन दूर है. 30 गेंदों का खेल बचा है. उसके पास दो विकेट शेष हैं

  • 23:15(IST)

    पीयूष चावला ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए और एक चौका लगाया. कुलदीप यादव आए हैं बल्लेबाजी के लिए

  • 23:12(IST)

    लेकिन बेन कटिंग (13.5 ओवर) ने अगली गेंद पर पीयूष चावला को सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठवां विकेट भी गंवा दिया

  • 23:12(IST)

    बेन कटिंग (13.4 ओवर) पर पीयूष चावला ने कट कर फाइन लेग पर चौका लगाया

  • 23:09(IST)

    बेन कटिंग कर रहे हैं अपना दूसरा और पारी का 14वां ओवर. 13 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए सात विकेट पर 87 रन

  • 23:04(IST)

    रिंकू सिंह ने पांच रन बनाए. पीयूष चावला और टॉम कुरेन हैं क्रीज पर. सात विकेट गिरने के बाद टेल बची है. कितनी देर संघर्ष कर पाएंगे ये देखना होगा. बेन कटिंग (11.5 ओवर) पर टॉम कुरेन ने चौका लगाकर थोड़ा दम दिखाया

  • 22:57(IST)

    रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह ने इशान किशन से विकेट के पीछे कैच कराया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सातवां विकेट खोया

  • 22:56(IST)

    नीतीश राणा ने 21 रन बनाए, 19 गेंदों का सामना किया दो चौके और एक छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक महज पांच रन बना सके

  • 22:52(IST)

    हार्दिक पांड्या ने अगली गेंद पर नीतीश राणा को बेन कटिंग से कैच कराकर बड़ा झटका दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने छठा विकेट खोया

  • 22:49(IST)

    दसवें ओवर की शुरुआत मुंबई के लिए अच्छी रही. पहली गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए

  • 22:46(IST)

    नौ ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट पर 67 रन बनाए

  • 22:44(IST)

    मयंक मार्केडय (8.4 ओवर) में नीतीश राणा ने छक्का लगाया और छठी गेंद पर कप्तान दिनेश कार्तिक ने चौका लगाया

  • 22:42(IST)

    आंद्रे रसेल ने केवल दो रन का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट 54 रन पर गंवाया

  • 22:41(IST)

    आंद्रे रसेल आए भी और गए भी, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथा विकेट गंवाया

  • 22:35(IST)

    रॉबिन उथप्‍पा ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके शामिल हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट 49 रन पर गंवाया. आंद्रे रसेल आए हैं क्रीज पर

  • 22:32(IST)

    मयंक मार्केडय ने चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा को सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 49 रन पर गंवाया

  • 22:31(IST)

    मयंक मार्केडय आए हैं सातवें ओवर में

  • 22:27(IST)

    नीतीश राणा ने हार्दिक पांड्या (5.3 ओवर) पर थर्ड मैन पर नजाकत भरे शॉट से चौका लगाया

  • 22:26(IST)

    नीतीश राणा ने हार्दिक पांड्या (5.1 ओवर) का स्वागत चौका लगाकर किया

  • 22:25(IST)

    रॉबिन उथप्‍पा ने जसप्रीत बुमराह (4.4 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. डीप स्केवायर लेग पर ये शॉट दर्शक दीर्घा में गई

  • 22:22(IST)

    क्रिस लिन का जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका है. क्रिस लिन ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 32 रन पर गंवाया

  • 22:19(IST)

    अगली गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा और क्रिस लिन के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई. इस वजह से नुकसान भी हुआ. क्रिस लिन रन आउट होकर चले गए

  • 22:18(IST)

    क्रुणाल पांड्या को चौथे ओवर में फिर लाया गया है. पहले ओवर में केवल दो रन दिए थे. पांचवीं गेंद को रॉबिन उथप्‍पा ने छक्के के लिए उड़ा दिया

  • 22:15(IST)

    मिचेल मैक्लेनाघन फिर आए हैं तीसरे ओवर में. तीसरी गेंद पर क्रिस लिन ने डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया, अगली गेंद को चौके के लिए भेजा

IPL 2018, Highlights, MI vs KKR at Kolkata : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रनों से हराया

लेटेस्ट अपडेट-7  मुंबई इंडियंस ने बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. युवा बल्लेबाज इशान किशन (62) के तूफानी अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 108 रन पर ऑलआउट हो गई. उसकी ओर से नीतीश राणा और क्रिस लिन ने 21-21 रन बनाए.

लेटेस्ट अपडेट-6 बेन कटिंग (13.4 ओवर) पर पीयूष चावला ने कट कर फाइन लेग पर चौका लगाया. लेकिन बेन कटिंग (13.5 ओवर) ने अगली गेंद पर पीयूष चावला को सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठवां विकेट भी गंवा दिया. पीयूष चावला ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए और एक चौका लगाया. कुलदीप यादव आए हैं बल्लेबाजी के लिए

लेटेस्ट अपडेट-5 दो गेंदों पर दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा हुए आउट. नीतीश राणा ने 21 रन बनाए, 19 गेंदों का सामना किया दो चौके और एक छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक महज पांच रन बना सके. रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह ने इशान किशन से विकेट के पीछे कैच कराया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सातवां विकेट खोया. रिंकू सिंह ने पांच रन बनाए. पीयूष चावला और टॉम कुरेन हैं क्रीज पर. सात विकेट गिरने के बाद टेल बची है. कितनी देर संघर्ष कर पाएंगे ये देखना होगा. बेन कटिंग (11.5 ओवर) पर टॉम कुरेन ने चौका लगाकर थोड़ा दम दिखाया

लेटेस्ट अपडेट-4 क्रुणाल पांड्या को चौथे ओवर में फिर लाया गया है. पहले ओवर में केवल दो रन दिए थे. पांचवीं गेंद को रॉबिन उथप्‍पा ने छक्के के लिए उड़ा दिया. अगली गेंद पर रॉबिन उथप्‍पा और क्रिस लिन के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई. इस वजह से नुकसान भी हुआ. क्रिस लिन रन आउट होकर चले गए. क्रिस लिन का जाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका है. क्रिस लिन ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा विकेट 32 रन पर गंवाया

लेटेस्ट अपडेट-3 आखिरी ओवर में 22 रन हासिल किए मुंबई इंडियंस ने 211 रनों का लक्ष्य दिया है कोलकाता नाइट राइडर्स को. मुंबई की ओर से इसान किशन ने आज शानदार प्रदर्शन किया. अंत के ओवरों में कटिंग के बड़े शॉट ने टीम को बड़ा स्कोर को खड़ा करने में मदद की.

लेटेस्ट अपडेट-2 पीयूष चावला (छठे ओवर) की पहली और दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो चौके लगाकर उनका स्वागत किया. सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन पीयूष चावला की चौथी गेंद पर एविन लुइस क्रिस लिन को कैच थमा बैठे. गेंद पैड और बैट पर लगकर क्रिस लिन के हाथों में चली गई. एविन लुइस ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए और तीन चौके लगाए अपनी पारी में. मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट 46 रन पर खोया. कप्तान रोहित शर्मा आए हैं उनकी जगह

लेटेस्ट अपडेट-1 स्पिनर की मांग थी और वो आ गए हैं. सुनील नारायन कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रंप कार्ड हैं. वह अमूमन छह ओवर के बाद आते हैं लेकिन आज मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें जल्दी लाया गया है अंतिम गेंद पर एविन लुइस ने चौका लगाकर इस ओवर को किफायती होने से बचा लिया. कोलकाता की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नारायन संभाल रहे हैं

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस  ने अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. बुधवार को उसका सामना दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस मैच में नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस से अपनी हार का बदला लेने उतरेगी, जबकि मुंबई का लक्ष्य एक बार फिर कोलकाता को हराना होगा.

नाइटराइडर्स पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस के हाथों लगातार हार झेल रही है. नाइटराइडर्स ने अब तक आईपीएल के 11 सत्रों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो 21 मैच खेले हैं उनमें से 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यह किसी एक आईपीएल टीम का किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे खराब रिकॉर्ड है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi