live
S M L

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, Day 2, Highlights : भारत ने बनाए एक विकेट पर 49 रन, 42 रन की लीड ली

भारत ने साउथ अफ्रीका को 194 रन पर समेट दिया, मेजबान टीम सात रन की लीड लेने में सफल रही

| January 25, 2018, 09:12 PM IST

FP Staff

0
177 / 10 Overs73.3 R/R2.40 Fours18 Sixes1 Extras13

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat South Africa by 63 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Dean Elgar 86 240 9 1

हाइलाइट

Jan 25, 2018

  • 21:11(IST)

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कम स्कोर पर ऑल आउट होने से मैच अब रोमांचक हो गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (54 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम गुरुवार को मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 194 पर समेटने में सफल रही. साउथ अफ्रीका की पारी चायकाल के बाद 65.5 ओवर में 194 पर समाप्‍त हुई. पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को सात रन की बढ़त मिली है.  अब तीसरे दिन का पहले सेशन का खेल अहम हो गया है, जो इस मैच की दिशा तय करेगा

  • 21:08(IST)

    खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर : 17 ओवर में 49/1 (मुरली विजय 17, केएल राहुल 16)

  • 21:06(IST)
  • 21:06(IST)

    दूसरे दिन का खेल खत्म. भारत ने एक विकेट पर बनाए 49 रन. 42 रन की बढ़त हासिल की मेहमान टीम ने

  • 20:50(IST)

    लोकेश राहुल और मुरली विजय के बीच अभी साझेदारी भले ही ज्यादा बड़ी ना हुई हो, लेकिन उनसे इसी तरह के खेल की दरकार है. अगर भारत आज का दिन और विकेट खोए बिना काटने में सफल रहता है तो यकीन मानिए मैच में उसका पलड़ा भारी रहना तय है. बाकी तो समय बताएगा

  • 20:50(IST)

    भारत ने पहला विकेट तो जल्द गंवा दिया. इस समय लोकेश राहुल और मुरली विजय संयम होकर खेल रहे हैं. भारत के सामने बड़ी चुनौती. लेकिन उसके बल्लेबाज फिलहाल सही दिशा में जाते नजर आ रहे हैं 

  • 20:14(IST)
  • 20:11(IST)

    पार्थिव पटेल ने तीन चौके लगाकर 15 गेंदों पर 16 रन बनाए. भारत ने 17 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. अब लोकेश राहुल आए हैं मुरली विजय का साथ देने के लिए

  • 20:09(IST)

    साउथ अफ्रीका को मिली पहली सफलता. पार्थिव पटेल कैच थमाकर पवेलियन लौटे

  • 20:02(IST)

    टीम इंडिया के दूसरी पारी में आठ रन होते ही उसने बढ़त बराबर कर ली और आगे निकल गया है. इस विकेट पर 250 के करीब का स्कोर लगता है पर्याप्त होगा. लेकिन क्या भारतीय बल्लेबाज ये काम कर पाएंगे

  • 19:58(IST)

    साउथ अफ्रीका की ओर से वर्नोन फिलेंडर और कैगिसो रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. ये पहली पारी की तरह अपना दबदबा एक बार फिर से बनाना चाहेंगे

  • 19:53(IST)

    पहली पारी में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (00) और मुरली विजय (08) भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे. शायद उसी को ध्यान में रखते हुए कप्तान ने ओपनिंग में बदलाव करने का फैसला लिया होगा

  • 19:48(IST)

    पारी की शुरुआत के लिए मुरली विजय के साथ पार्थिव पटेल को भेजा गया है. भारत ने रणनीति में बदलाव करते हुए केएल राहुल को नहीं भेजा देखते हैं इसका क्या असर होता है

  • 19:45(IST)

    भारत की दूसरी पारी कुछ देर में शुरू होगी. साउथ अफ्रीका फील्डिंग के लिए मैदान पर. गेंदबाजों की मददगार विकेट पर क्या मेहमान बल्लेबाज टिक कर खेल पाएंगे. ये बात सबके दिमाग में चल रही होगी

  • 19:43(IST)

    जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने में सफल रहे. जसप्रीत बुमराह ने एंडिले फेलुकवायो को एलबीडब्ल्यू किया. उसके बाद लुंगी एंगिडी को पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया. उन्होंने अमला, ड्यू प्लेसी और डिकॉक के भी विकेट चटकाए

  • 19:40(IST)
  • 19:38(IST)

    जसप्रीत बुमराह ने लुंगी एंगिडी को पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को 194 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका सात रन की लीड लेने में सफल रहा

  • 19:34(IST)

    जसप्रीत बुमराह ने एंडिले फेलुकवायो को एलबीडब्ल्यू कर साउथ अफ्रीका को नौवां झटका दिया. एंडिले फेलुकवायो ने नौ रन बनाए

  • 19:30(IST)

    भारतीय गेंदबाज अगर मेजबान बल्लेबाजों की साझेदारी बनने देंगे तो मेहमान बल्लेबाजों के लिए चुनौती और कड़ी हो जाएगी. साउथ अफ्रीका को ठीक ठाक लक्ष्य देने के लिए उन्हें बड़ी पारियां खेलनी होंगी. क्या ये काम उनके लिए आसान रहने वाला है

  • 19:25(IST)

    साउथ अफ्रीका ने भारत से बढ़त ले ली है. अब ये उनके बल्लेबाजों पर है कि वे इस लीड को कहां तक ले जाते हैं

  • 19:19(IST)

    साउथ अफ्रीका का संघर्ष अब खत्म होने के करीब दिख रहा है. लेकिन उसके टेलेंडर्स ने उसकी बढ़त तय कर दी है. भले ही वह 15-20 रन की क्यों ना हो. लेकिन ऐसे विकेट पर इतनी लीड भी कम नहीं है

  • 19:17(IST)
  • 19:16(IST)

    वर्नोन फिलेंडर ने 55 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके लगाए. साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट 175 रन पर गिरा. एंडिले फेलुकवायो का साथ देने के लिए मोर्नी मोर्केल आए हैं

  • 19:13(IST)

     वर्नोन फिलेंडर जो किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह खेल रहे थे आखिरकार मोहम्मद शमी ने उन्हें बुमराह के हाथों लपकवा दिया

  • 19:05(IST)
  • 19:01(IST)

    भारत को आखिरकार हाशिम अमला का विकेट निकालने में कामयाबी मिल ही गई. बुमराह की गेंद पर अमला ने संयम खोया और वह अपनी फ्लिक के जमीन पर नही रख सके और ऑन साइड में डीप पर खड़े हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. अमला 61 रन बनाकर आउट हुए. भारत को सातवीं कामयाबी.

  • 18:58(IST)

    और यह विकेट

  • भारतीय टीम जोहानसबर्ग में अभी तक एक बार भी नहीं हारी है. इस मैच में अभी तक जो हालात हैं उनके हिसाब से भारत अभी भी मुकाबले में बना हुआ है लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को जल्द से जल्द विके्ट निकालने होंगे. अमला और फिलेंडर के बीच सातवें विकेट के लिए 66 गेदों में 36 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. यह साझेदारी भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

  • 18:42(IST)

    अमला के साथ-साथ फिलेंडर भी भारत के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. इशांत की एक बेहद खराब गेंद पर फिलेंडर ने शानदार स्क्वॉयर ड्रार्इव के साथ चौका जड़ा और इसी के साथ साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन पार कर गया.भारत की लीड कम होती जा रही है एक विकेट की सख्त दरकार है .

  • 18:38(IST)

    भारत के लिए इस पारी में हाशिम अमला का विकेट लेना बहुत जरूरी हो गया है. पहली पारी में भारत का 187 का स्कोर साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा साबित हो सकता था अगर अमला विकेट पर ना टिके होते ..बहरहाल इस मैच में रोमांच अब भी बरकरार है.

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, Day 2, Highlights : भारत ने बनाए एक विकेट पर 49 रन, 42 रन की लीड ली

जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में अफ्रीकी तेज आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज फिर से बगलें झांकते हुए नजर आए और पहले दिन ही उसकी पूरी टीम 187 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाए हैं.

कप्तान विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (50) ने अपनी अपनी स्टाइल में अर्धशतक जमाए. इन दोनों के अलावा इस मैच में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (30) ही दोहरे अंक में पहुंचे. इन तीनों ने मिलकर 134 रन बनाए, जबकि बाकी आठ बल्लेबाज 27 रन का योगदान ही दे सके. चौथा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (26) का रहा.

भुवनेश्वर (1/3) ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया तथा अपने दूसरे ओवर में ही एडेन मार्करम को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. स्टंप उखड़ने के समय डीन एल्गर चार रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवॉचमैन रबाडा को अभी अपना खाता खोलना है.

पिच में काफी घास है और यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. ऐसे में कोहली का पहले बल्लेबाजी का फैसला चौंकाने वाला था, क्योंकि भारत केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरा है. यह 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के बाद पहला अवसर है जबकि अंतिम एकादश में कोई स्पिनर नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi