live
S M L

भारत-साउथ अफ्रीका, Highlights, Day 4 : भारत ने 35 रन पर तीन विकेट खोए, 252 रन की और जरूरत

साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 258 रनों पर ऑलआउट हुई, टीम इंडिया ने बनाए थे पहली पारी में 307 रन, मेहमान टीम को मिला 287 रन का लक्ष्य

| January 16, 2018, 09:38 PM IST

FP Staff

0
151 / 10 Overs50.2 R/R3 Fours18 Sixes1 Extras5

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat India by 135 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Ishant Sharma 4 10 1 0

हाइलाइट

Jan 16, 2018

  • 22:07(IST)

    पदार्पण कर रहे लुंगी एंगिडी और कैगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका का दूसरे टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (09) और लोकेश राहुल (04) के विकेट गंवा दिए. रबाडा की नीची रहती गेंद को विजय लेग स्टंप पर खेल गए जबकि राहुल ने एंगिडी की गेंद पर बेहद खराब शॉट खेलकर बैकवर्ड प्वाइंट पर केशव महाराज को कैच थमाया. पहली पारी के शतकवीर कप्तान विराट कोहली भी इसके बाद 20 गेंद में पांच रन बनाने के बाद एंगिडी की गेंद पर पगबाधा हो गए. कोहली ने डीआरएस लेने का भी फैसला किया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर टकरा रही थी और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा.
     

  • 21:38(IST)
  • 21:33(IST)

    चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 23 ओवर में तीन विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा 11 और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत को  जीत के लिए अभी भी 252 रन की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को सात विकेट की दरकार है. मैच में कल पूरे दिन का खेल बाकी है

  • 21:29(IST)

    चौथे दिन के खेल में केवल एक ओवर और फेंका जाना है. ये ओवर केशव महाराज डाल रहे हैं

  • 21:26(IST)

    भारत ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर 206-3 बनाया है. ये भारत ने 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में बनाया था और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था

  • 21:22(IST)

    साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं. तीन शीर्ष बल्लेबाजों के धड़ा धड़ आउट होने के बाद इन पर भारी जिम्मेदारी आ गई है. क्या ये उबार पाएंगे भारत को नाजुक स्थिति से

  • 21:04(IST)

    पार्थिव पटेल आए हैं विराट कोहली की जगह

  • 21:02(IST)
  • 21:02(IST)

    विराट कोहली को पहला टेस्ट खेल रहे नवोदित गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू शिकार बनाया. कोहली ने साथी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से सलाह कर रिव्यू लेने का फैसला किया. लेकिन गेंद उनके स्टंप को निशाना बना रही थी. विराट कोहली केवल पांच रन बना सके. उन्होंने 20 गेंदें खेली और एक चौका लगाया

  • 20:58(IST)

    भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली हुए एलबीडब्ल्यू आउट

  • 20:54(IST)

    लोकेश राहुल के स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली आए हैं. विराट कोहली ने पहली पारी में 153 रन की लाजवाब पारी खेली थी. एक बार फिर भारतीय उम्मीदों का भार उनके कंधों पर है. क्या विराट कोहली एक बार फिर पहली पारी जैसा करिश्मा दिखा पाएंगे. अगर वह ऐसा करते हैं तो उनका नाम भी महान खिलाड़ियों में दर्ज हो जाएगा

  • 20:44(IST)

    लोकेश राहुल को लुंगी एंगिडी ने केशव महाराज के हाथों लपकवा दिया. वह चार रन बना सके, जबकि उन्होंने इसके लिए 29 गेंदें खेली. भारत ने दूसरा विकेट 16 रन पर खो दिया

  • 20:41(IST)

     
    ये क्या भारत का दूसरा विकेट भी गिरा. लोकेश राहुल पवेलियन लौटे

  • 20:24(IST)

    मुरली विजय के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा आए हैं. उन्हें टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहा जाता है. लेकिन वह अभी तक साउथ अफ्रीका के इस दौरे में सफल नहीं हुए हैं. उनके पास मौका है कि वह पिछली निराशा को पीछे छोड़ सकें 

  • 20:19(IST)

    जब मुरली विजय के बारे में जिम्मेदारी उठाने की बात कर रहे थे, तभी वह बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. मुरली विजय ने 25 गेंदों पर 9 रन बनाए और एक चौका लगाया. उन्हें कैगिसो रबाडा ने आठवें ओवर में बोल्ड किया. उस भारत का स्कोर महज 11 रन था

  • 20:05(IST)

    मुरली विजय का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत
    पहली पारी- 51.88
    दूसरी पारी- 26.00

    यही समय है जब उन्हें अपना औसत सुधारना होगा और जिम्मेदारी उठानी होगी

  • 19:49(IST)

    साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरा ओवर कैगिसो रबाडा डाल रहे हैं

  • 19:46(IST)

    चौथे दिन के खेल में 37 ओवर बचे हैं. भारत की उम्मीद इस पर निर्भर करती है कि उसके सलामी बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं

  • 19:42(IST)

    भारतीय पारी की शुरुआत करने मुरली विजय और केएल राहुल आए हैं. वर्नोन फिलेंडर कर रहे हैं पहला ओवर

  • 19:40(IST)

    भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया. अब बारी बल्लेबाजों की है. 287 रन का टारगेट देखने में भले ही सामान्य नजर आ रहा हो, लेकिन मेजबान पेस बैटरी के खिलाफ इसे हासिल करना बेहद मुश्किल होगा. फिर कल मैच का अंतिम दिन है. आज खेल शुरू होने के समय रफ पैच दिखने लगे थे. अब वह बढ़कर गेंदबाजों का काम आसान कर देंगे

  • 19:36(IST)
  • 19:35(IST)

    एंगिडी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें अश्विन ने विजय से लपकवाया. मोर्नी मोर्केल 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे

  • 19:31(IST)

    साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी समाप्त. उसने 258 रन बनाए. भारत को 287 रन बनाने होंगे

  • 19:25(IST)
  • 19:24(IST)

    फाफ ड्यू प्लेसी केवल दो रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 141 गेंदों पर 48 रन बनाए. ड्यू प्लेसी ने इतनी लंबी पारी में केवल चार चौके जड़े. वह जब आउट हुए तो स्कोर 245 रन था. यानी साउथ अफ्रीका ने दोनों विकेट समान स्कोर पर गंवा दिए. एंगिडी मैदान पर उतरने वाले अंतिम बल्लेबाज हैं

  • 19:20(IST)

    साउथ अफ्रीका ने अपना नौवां विकेट फाफ ड्यू प्लेसी के रूप में गंवाया

  • 19:17(IST)

    साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट 245 रन पर गिरा. शमी ने भारत को दिन की तीसरी सफलता दिलाई. अब ऐसा लग रहा है कि मेजबान पारी खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. भारतीय गेंदबाज एक बार फिर रौ में लौटते दिख रहे हैं. कैगिसो रबाडा की जगह मोर्नी मोर्केल आए हैं

  • 19:12(IST)

    कैगिसो रबाडा को शमी ने विराट कोहली के हाथों लपकवाकर उनकी छोटी पारी का अंत किया. वह  चार रन बना सके, लेकिन उन्होंने 29 गेंदों तक खड़े रहकर फाफ ड्यू प्लेसी का लंबे समय तक साथ दिया

  • 19:05(IST)

    चायकाल के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की रणनीति में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. चाय से पहले जहां वक्त बिताकर विकेट पर टिकने की रणनीति थी वहीं अब रन बनाने की कोशिश की जा रही है..और यह कैच छूटा..बुमराह ने अपनी ही गेंद पर ड्यू प्लेसी का कैच लपकने का मौका गंवाया. हालांकि यह एक मुश्किल मौका था लेकिन टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले में में बने रहना है तो ऐसे मौकों को भुनाना ही होगा.

  • 18:53(IST)
भारत-साउथ अफ्रीका, Highlights, Day 4 : भारत ने 35 रन पर तीन विकेट खोए, 252 रन की और जरूरत

कुदरत के काम में आप कोई दखल नहीं डाल सकते. अगर बारिश और खराब रोशनी ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन करीब एक सेशन का खेल खराब नहीं किया होता तो कम से कम तस्वीर साफ हो जाती कि ये किस ओर झुक रहा है. फिलहाल जो स्थिति है  उसके मुताबिक विराट कोहली की पराक्रमी शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाले भारत की उम्मीदों के सामने एबी डिविलियर्स खड़े हो गए हैं. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को शुरुआती झटकों से उबारा. एबी डिविलियर्स अभी 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.। उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 36 रन पर खेल रहे हैं. इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े हैं.

बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र का खेल प्रभावित रहा, जिसमें केवल दस ओवर का खेल हो पाया. खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 90 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो गई है. बुमराह ने अभी तक 30 रन देकर दो विकेट लिए हैं. इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली की 153 रन की लाजवाब पारी से साउथ अफ्रीका के 335 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की.

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच में अभी से गेंद नीची रह रही है और बुमराह ने ऐसे में नई गेंद से बेहतरीन स्पैल किया. उन्होंने एडेन मार्कराम (01) और हाशिम अमला (01) दोनों को तीन ओवर के अंदर एलबीडब्ल्यू आउट करके छठे ओवर तक स्कोर दो विकेट पर तीन रन कर दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की जबकि इशांत शर्मा पहले बदलाव के रूप में आए. डिविलियर्स ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की और किसी भी भारतीय गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने अब तक 78 गेंदों का सामना करके छह चौके लगाए हैं. एल्गर जब 29 रन पर थे तब बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास उनका कैच लेने का मौका था, लेकिन वह चूक गए. एल्गर की 78 गेंद की पारी में एक चौका और अश्विन पर लगाया गया एक छक्का शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi