151 / 10 | Overs50.2 | R/R3 | Fours18 | Sixes1 | Extras5 |
Match Status: Match Ended
Match Result: South Africa beat India by 135 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Ishant Sharma | 4 | 10 | 1 | 0 |
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 35 रन बनाने के लिए तीन विकेट गंवा चुका है. दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 11, जबकि पार्थिव पटेल पांच रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को जीत के लिए अब भी 252 रन, जबकि साउथ अफ्रीका को सात विकेट की दरकार है.
डीन एल्गर (61) और एबी डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाए. एल्गर और डिविलियर्स के अलावा, मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी ने 48 रनों का अहम योगदान दिया. इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए. इशांत शर्मा को दो सफलता मिली हैं. अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे.
एंगिडी और कैगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी
पदार्पण कर रहे लुंगी एंगिडी और कैगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका का दूसरे टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (09) और लोकेश राहुल (04) के विकेट गंवा दिए.
रबाडा की नीची रहती गेंद को विजय लेग स्टंप पर खेल गए, जबकि राहुल ने एंगिडी की गेंद पर बेहद खराब शॉट खेलकर बैकवर्ड प्वाइंट पर केशव महाराज को कैच थमाया. पहली पारी के शतकवीर कप्तान विराट कोहली भी इसके बाद 20 गेंद में पांच रन बनाने के बाद एंगिडी की गेंद पर पगबाधा हो गए. कोहली ने डीआरएस लेने का भी फैसला किया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर टकरा रही थी और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 17, 2018
लुंगी एंगिडी की शानदार गेंदबाजी (6 विकेट) की मदद से साउथ अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से हरा दिया. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी अंतिम दिन 50.2 ओवरों में 151पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ कब्जा जमा लिया. तीसरा टेस्ट जोहानसबर्ग में 24 जनवरी से खेला जाएगा
2016 में भारत ने गंवाए टेस्ट- 00
2017 में भारत ने गंवाए टेस्ट- 01
2018 के शुरुआती 17 दिन में भारत ने गंवाए टेस्ट- 02
इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए. पहली पारी में एंगिडी ने एक विकेट झटका था. वह मैच में कुल सात विकेट लेने में सफल रहे
जसप्रीत बुमराह दो रन बनाकर एंगिडी का शिकार बने. भारत का पारी 151 रन सिमटी. इशांत शर्मा चार रन पर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 135 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत के स्कोर में केवल चार रन जुड़े थे कि मोहम्मद शमी भी पवेलियन लौट गए. शमी ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारत का नौवां विकेट 145 रन पर गिरा
रोहित शर्मा ने 74 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. रोहित और शमी के बीच 54 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा का कैच भी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने लपका, गेंदबाज थे कैगिसो रबाडा
लंच में जब थोड़ी देर बची थी रोहित शर्मा ने भी अपना विकेट खो दिया. वह 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 141 रन पर आठवां विकेट गंवाया
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच आठवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी की वजह से जो भारतीय टीम लंच से पहले सिमटती दिख रही थी अब संघर्ष करती नजर आ रही है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने और रोहित ने मेजबानों को लंबे समय से सफलता के लिए तरसा रखा है
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमीके बीच आठवें विकेट पर 50 रन की साझेदारी हुई. भारत की दूसरी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी की
रोहित शर्मा आक्रामक रुख अपनाते दिख रहे हैं. उन्होंने केशव महाराज (38.4 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाकर अपने तेवरों का इजहार किया. उससे दो गेंद पहले रोहित ने चौका भी लगाया था. साथ में पुछल्ले बल्लेबाजों के होने से उन्होंने शायद तेज खेलने का फैसला लिया हो
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी इस समय क्रीज पर हैं. इस जोड़ी के बाद इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ही बल्लेबाजी के लिए बचे हैं. भारत अगर अपना संघर्ष लंच तक जारी रखता है तो उसके लिए बड़ी बात होगी. लंच होने में अभी 35 मिनट का समय है
भारत ने सातवां विकेट 87 रन पर खो दिया. आर अश्विन छह गेंदों पर तीन रन बनाकर एंगिडी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का शिकार बने. अश्विन की जगह मोहम्मद शमी आए हैं
आर अश्विन भी तीन रन बनाकर आउट, भारत का सातवां विकेट गिरा
भारत ने 37 ओवर में छह विकेट पर 87 रन बना लिए. उसे अब भी 200 रन की जरूरत है
हार्दिक पांड्या ने जो शॉट खेला वो उन्हें खेलने की जरूरत नहीं थी. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने जंप लगाकर एक हाथ से उनका खूबसूरत कैच लिया
पहले टेस्ट में 93 रन की जुझारू पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या भी सेंचुरियन में कोई कमाल नहीं दिखा सके. वह 12 गेंदों पर छह रन बनाकर एंगिडी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे. आर अश्विन आए हैं उनकी जगह
भारत ने छठा विकेट खो दिया. हार्दिक पांड्या छह रन बनाकर कैच आउट हुए. भारत ने 83 रन पर ये विकेट गंवाया
दिन में पहले बदलाव के तौर पर केशव महाराज गेंदबाजी के लिए आए हैं. उनका पहला ओवर मेडन रहा. उन्होंने हर गेंद लेग स्टंप के बाहर रखी. रोहित ने कोई जोखिम नहीं लिया
पार्थिव पटेल ने भी चेतेश्वर पुजारा के बराबर 19 रन का योगदान दिया. उन्होंने 49 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए अपनी पारी में. उनका रबाडा की गेंद पर मोर्नी मोर्केल ने फाइन लेग पर शानदार कैच लपका. पार्थिव पटेल की जगह हार्दिक पांड्या आए हैं
आधी टीम इंडिया पवेलियन पहुंच गई है. भारत ने पांचवा विकेट खो दिया पार्थिव पटेल के रूप में. भारत ने 65 रन पर ये विकेट गंवाया
पार्थिव पटेल का साथ देने के लिए रोहित शर्मा आए हैं
चेतेश्वर पुजारा ने 47 गेंद खेलकर 19 रन बनाए. उन्होंने दो चौके भी लगाए. चेतेश्वर पुजारा ने डाइव लगाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस रन का कोई तुक नहीं बनता था. जिस बल्लेबाज से मैच बचाने की उम्मीद की जा रही हो, उससे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती
चेतेश्वर पुजारा हुए रन आउट, भारत ने चौथा विकेट खो दिया. भारत ने 49 रन पर चौथा विकेट गंवाया
पांचवां और अंतिम दिन... क्या दूसरा टेस्ट लंच से पहले खत्म हो जाएगा. या ये टी ब्रेक से पहले निपट जाएगा. क्या चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ड्रॉ खेल पाएंगे. या रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर घर में शेर होने का दाग धो पाएंगे. क्रिकेट फैंस के मन में इस समय ये सब बातें चल रही होंगी