live
S M L

Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल के शतक से ऑस्‍ट्रेलिया जीता

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की मदद से भारत ने चार विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया, ग्लेन मैकेसवेल के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से ना केवल मैच बल्कि सीरीज भी जीत ली

| February 27, 2019, 10:34 PM IST

FP Staff

0
194 / 3 Overs19.4 R/R9.86 Fours16 Sixes9 Extras6

Match Status: Match Ended

Match Result: Australia beat India by 7 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Glenn Maxwell 113 55 7 9
Peter Handscomb (W) 20 18 1 0

हाइलाइट

Feb 27, 2019

  • 22:43(IST)

    ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बेंगलुरु में  खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की. कप्तान विराट कोहली के आकर्षक अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने चार विकेट पर 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन  ग्‍लेन मैक्‍सवेल 113 रन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 55 गेंदों का सामना किया. उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए. वह ना केवल मैन ऑफ द मैच बल्कि मैन ऑफ द सीरीज भी रहे

  • 22:35(IST)
  • 22:30(IST)

    सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने स्ट्रेट छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिला दी. ऑस्‍ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 113 रन बनाकर नाबाद रहे. पीटर हैंड्सकॉम्‍ब 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 55 गेंदों का सामना किया. उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नौ छक्के लगाए और सभी न मैक्‍सवेल के बल्ले से निकले

  • 22:23(IST)

    आखिरी ओवर सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं.

  • 22:23(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया को छह गेंदों पर नौ रन की दरकार है जीत के लिए

  • 22:21(IST)

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने शतक जड़ दिया है. वह जब आए थे तो टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल गया. वह लगता है कि टीम को मैच जिताकर ही जाएंगे

  • 22:19(IST)

    सिद्धार्थ कौल ने पारी का 18वां ओवर डाला जो मैच का निर्णायक ओवर साबित होगा. इस ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया ने 18 रन बना डाले

  • 22:12(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया को 18 गेंदों पर 32 रन बनाने हैं. क्या लगता है वो लक्ष्य हासिल कर लेगा. ग्‍लेन मैक्‍सवेल क्रीज पर हैं तो संभव है

  • 22:07(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं.  अगली 30 गेंदों पर उसे 60 रन बनाने होंगे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 60 रन पर खेल रहे हैं और पीटर हैंड्सकॉम्‍ब उनका साथ दे रहे हैं. इतने ओवरों में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से कम रन बनाए थे. इससे लगता है कि इस मैदान पर हर गेंद पर दो रन बनने संभव हैं. भारत के सामने सबसे बड़ी बाधा ग्‍लेन मैक्‍सवेल बने हुए हैं

  • 21:54(IST)

    ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. वह 27 गेंदों पर इस मुकाम पर पहुंचे. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए

  • 21:50(IST)

    पीटर हैंड्सकॉम्‍ब आए हैं सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट के पवेलियन लौटने के बाद

  • 21:49(IST)

    विजय शंकर अपना आखिरी ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर डार्सी शॉर्ट को चलता कर दिया. डार्सी शॉर्ट बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन केएल राहुल को कैच दे बैठे. डार्सी शॉर्ट ने 40 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. विजय शंकर का ये आज शाम का दूसरा विकेट रहा. ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरा विकेट 95 रन पर गंवाया

  • 21:44(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया ने दस ओवर में दो विकेट पर 87 रन बना लिए हैं.  अगली 60 गेंदों पर उसे 104 रन बनाने होंगे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल और डार्सी शॉर्ट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले कुछ ओवरों से 11 रन प्रति ओवर बन रहे हैं और कंगारुओं को यही चाहिए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल और डार्सी शॉर्ट के बीच अटूट अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और वे उसे लगातार बढ़ा रहे हैं

  • 21:31(IST)

    लगता है कि कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर से उनका कोटा 10 ओवर से पहले पूरा कराने का फैसला किया है. शुरुआती सात ओवरों में विजय शंकर ने तीन ओवर डाल दिए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया ने सात ओवर में दो विकेट पर 54 रन बना लिए. विजय ने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया है. कोहली जानते हैं कि बाद के ओवरों में विजय को गेंदबाजी देना आत्मघाती हो सकता है. आठवें ओवर में भारत ने एक और बदलाव किया है और कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंद सौंपी है

  • 21:26(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया 50 रन के पार पहुंचा

  • 21:14(IST)

    विजय शंकर चौथे ओवर में लौटे तो सभी को थोड़ा अजीब लगा लेकिन उन्होंने एरोन फिंच को चलता कर खुद को साबित कर दिया. एरोन फिंच ने शिखर धवन को कैच थमा दिया. वह केवल आठ रन बना सके. ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 22 रन पर गंवा दिया. ग्‍लेन मैक्‍सवेल आए हैं फिंच के स्थान पर

  • 21:07(IST)

    तीसरे ओवर में विजय शंकर की जगह सिद्धार्थ कौल को लाया गया. उन्होंने आते ही भारत को पहला विकेट दिला दिया. मार्कस स्‍टोइनिस दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. वह केवल सात रन बना सके. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला विकेट केवल 13 रन पर गंवा दिया. एरोन फिंच आए हैं नए बल्लेबाज. उनके ऊपर होगा सारा दारोमदार

  • 20:53(IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्‍टोइनिस और डार्सी शॉर्ट आए हैं. भारत ने गेंदबाजी की शुरुआत का जिम्मा विजय शंकर कर रहे हैं. पहली गेंद ओवर पिच थी जिस पर डार्सी शॉर्ट ने चार रन बनाए. यानी बड़ा लक्ष्य पाने के लिए अच्छी शुरुआत

  • 20:48(IST)
  • 20:47(IST)
  • 20:44(IST)

    भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. कप्तान विराट कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के लगाए. धोनी ने भी 40 रनों का योगदान दिया. कोहली और धोनी ने चौथे विकेट पर 100 रन की साझेदारी करने में सफल रहे. दिनेश कार्तिक आठ रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. केएल राहुल ने आक्रामक 47 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने का मौका दिया.

  • 20:38(IST)

    आखिरी ओवर में पैट कमिंस ने धोनी को एरोन फिंच के हाथों कैच करा दिया. धोनी ने 23 गेंदों पर 40 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके और विराट कोहली के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. भारत ने चौथा विकेट 174 रन पर गंवाया

  • 20:30(IST)

    पारी का 18वां ओवर डी आर्सी शॉर्ट कर रहे थे जो वह भूलना चाहेंगे. धोनी ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर कुल 20 रन बटोरे. शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज

  • 20:25(IST)

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एडम जंपा (16.5 ओवर) पर सिंगल लेकर अर्धशतक पूरा किया. कोहली 29 गेंद पर इस मुकाम पर पहुंचे

  • 20:22(IST)

    कप्तान विराट कोहली आखिरकार अपने रंग में आ गए हैं. उन्होंने नाथन काल्टर नाइल (15.3, 15.4 और 15.5 ओवर) पर लगातार तीन छक्के लगा दिए. कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं कोहली. अर्धशतक के भी करीब पहुंच गए हैं

  • 20:16(IST)

    15 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. भारत ने धीमी शुरुआत के बाद केएल राहुल के आक्रामक 47 रनों की बदौलत एक समय अच्छा स्कोर बना लिया था लेकिन एक के बाद एक तीन विकेट गिरने से उसकी रफ्तार पर लगाम लग गई. लेकिन कोहली और धोनी ने भारत को फिर पटरी पर ला दिया है. 15वें ओवर में दोनों ने जोए रिचर्डसन पर 14 रन कूट दिए

  • 20:12(IST)

    भारत ने 100 रन का 14.1 ओवर में पार कर लिया है

  • 19:58(IST)

    शिखर धवन के स्थान पर आए ऋषभ पंत भी कप्तान विराट कोहली का साथ नहीं दे सके. वह छह गेंदों पर केवल एक रन ही बना सके. भारत ने तीसरा विकेट 74 रन पर खो दिया. एमएस धोनी आए हैं क्रीज पर

  • 19:53(IST)

    भारत को दूसरा झटका लगा. शिखर धवन पवेलियन लौट गए. रन ना बना पाने के कारण दबाव में आ गए धवन ने लांग ऑन पर जोरदार शॉट लगाया जो उतना तेज नहीं गया जितनी उन्होंने उम्मीद की होगी. गेंद को मार्कस स्टोइनिस ने बहुत अच्छी डाइव लगाकर लपक लिया. हालांकि लग तो ये ऐसा रहा था कि गेंद जमीन पर पड़ने के बाद स्टोइनिस के हाथों में गई है, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे कैच करार दिया. धवन ने 14 रन बनाए. भारत ने दूसरा विकेट 70 रन पर खो दिया

  • 19:41(IST)

    केएल राहुल के स्थान पर कप्तान विराट कोहली आए हैं क्रीज पर

Highlights, IND vs AUS, लाइव क्रिकेट स्‍कोर, 2nd T20I at Bengaluru : ग्लेन मैक्सवेल के शतक से ऑस्‍ट्रेलिया जीता

Latest Updates : सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने स्ट्रेट छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिला दी. ऑस्‍ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 113 रन बनाकर नाबाद रहे. पीटर हैंड्सकॉम्‍ब 20 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 55 गेंदों का सामना किया. उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नौ छक्के लगाए और सभी न मैक्‍सवेल के बल्ले से निकले

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए ये मैच 'विराट सेना' के लिए 'करो या मरो' वाला है. अपने घरेलू मैदान पर पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की टीम सीरीज हारने का धब्‍बा लगवाने से बचाना चाहेगी.

भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसके आत्मविश्वास को बल मिलेगा.

विशाखापत्तनम में पहले टी20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट की हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi