live
S M L

क्रिकेट के मैदान पर फिर गई एक युवा क्रिकेटर की जान!

कोलकाता के 21 साल के क्रिकेटर अनिकेत शर्मा की अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

Updated On: Jan 15, 2019 09:40 PM IST

FP Staff

0
क्रिकेट के मैदान पर फिर गई एक युवा क्रिकेटर की जान!

क्रिकेट का मैदान यूं तो खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को तराशने और उसकी आजमाइश का जरिया होता है लेकिन कभी –कभी कुछ ऐसे हादसे भी इस मैदान पर हो जाते हैं जो कभी ना भूला जा सकें. ऐसा ही एक हादसा कोलकाता के युवा क्रिकेटर अनिकेत शर्मा के साथ हुआ जिनकी क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई.

उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा मंगलवार को  क्रिकेट के मैदान में अचानक गिर गए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई.

आरजी कार मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी मौत हो चुकी थी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत शायद हृदयगति रूकने से हुई है. पाइकपारा क्लब के इस खिलाड़ी के परिवार में मां और पिता हैं.

उनके कोच ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. वह पिछले साल क्लब से जुड़े था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे. कोच ने कहा, ‘ वह अच्छे क्रिकेटर थे उसमें टीम भावना भरी हुई थी और वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी थे इस खबर से हम हतप्रभ है.’

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके.

यह कोई पहला मौका नहीं जब मैदान पर क्रिकेटर की मौत हुई हो. भारतकेखिलाड़ी रमन लांबा की मौत भी मैदान पर हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फिल ह्यूज का भी खेल के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया था.

(Input- PTI)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi