बीसीसीआई के निलंबन हटाने के बाद केएल राहुल ने क्रिकेट मैदान पर वापसी की, लेकिन अपनी वापसी को वो उस विवाद की ही तरह भुलाना भी चाहेगे. कॉफी विद करण में अपने टीम के साथी हार्दिक पांड्या के साथ विवादित बयान पर बीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही वापस घर भेज दिया गया था. राहुल और पांड्या को जांच होने तक निलंबित भी कर दिया गया था,
लेकिन इस सप्ताह दोनों से निलंबन हटा दिया. जिसके बाद जहां हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड में टीम से जुड़ने के लिए शनिवार को फ्लाइट पकड़ ली है, वहीं राहुल को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने रविवार को तीसरे वनडे से मैदान पर वापसी की. लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे. केएल राहुल 25 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए. ओवरटन की गेंद उन्होंने कैंपपेल को अपना कैच थमा दिया. उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप रहे. रहाणे डक हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने 172 रनों पर सिमट गई. भारत ए की ओर से दीपक चाहर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.