किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एचएस प्रणॉय के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उभरते हुए जीत के साथ फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका सामना जापान के केंटा निशिमोटो से है. केंटा ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
पुरुष एकल में प्रणॉय के खिलाफ तीसरे और निर्णायक गेम में आठवें वरीय श्रीकांत एक समय 16-18 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक जीतकर गेम 21-18 से अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत ने एक घंटा और दो मिनट चले मुकाबले में 14-21 21-19 21-18 से जीत दर्ज की.
श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी की और 9-7 की बढ़त ले ली। इस दो अंक की बढ़त के साथ ही उन्होंने दूसरा गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक मैच में श्रीकांत 12-15 से पीछे थे लेकिन उन्होंने स्कोर 18-18 से बराबर किया और फिर तीन लगातार अंक लेते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
मैच का समय
श्रीकांत का मैच दिन का तीसरा मैच है जिसके शाम सात बजे शुरू होने की उम्मीद है. दिन का पहला मैच शाम 5:30 बजे शुरू होगा.
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया