भारत में कोच-कप्तान विवाद के बाद अब पाकिस्तान मे भी इसी तरह का मसला सामने आया है. लेकिन वहीं कोच को पहले पाकिस्तानी टीम का से बाहर कर दिया गया है.पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पूर्व राष्ट्रीय कोच वकार यूनुस पर पाकिस्तान के क्रिेकेट को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है.
पाकिस्तानी टीम से इस समय बाहर चल रहे कामरान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को आगे ले जाने की पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार के पास कोई योजना नहीं थी. यही नहीं उन्होंने खिलाड़ियों को टीम में सेट होने का कोई भी मौका नहीं दिया. पाकिस्तान के लिये 53 टेस्ट और 157 वनडे खेल चुके कामरान ने कहा कि मुख्य कोच के तौर पर वकार अपने 2010-2011 और 2014-2016 दोनों कार्यकालों में पूरी तरह से नाकाम रहे .
कामरान ने कहा,‘मुझे नहीं पता था कि कुछ खिलाड़ियों के साथ उनके मसले हैं. उनके पास पाकिस्तानी टीम को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कई जबरदस्ती के प्रयोग किए. वर्ल्डकप 2015 में उन्होंने यूनुस खान से पारी का आगाज कराया या फिर सरफराज अहमद को टूर्नामेंट में आखिर में उतारने को लेकर उनके मसले थे.’
उन्होंने आरोप लगाया कि वकार ने कुछ खिलाड़ियों को टीम में जमने का मौका नहीं दिया. कामरान ने अपने छोटे भाई उमर को लेकर भी एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘उमर अकमल ने एशिया कप मैच में शतक जमाया था और अगले मैच में वह शाहिद अफरीदी के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरा. उन्होंने कहा कि बेशक वकार महान खिलाड़ी रहे लेकिन बतौर कोच वे नाकाम रहे हैं.’
उमर अकमल के अलावा कामरान के एक और भाई अदनान अकमल भी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है