live
S M L

जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप फाइव फील्डर्स, केवल इस भारतीय को मिली जगह

जोंटी के टॉप 5 में भारत के एक खिलाड़ी को जगह मिली है, उन्‍होंने भारत से सुरेश रैना को चुना है

Updated On: Feb 13, 2019 09:06 PM IST

FP Staff

0
जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप फाइव फील्डर्स,  केवल इस भारतीय को मिली जगह

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर में शामिल है. आईसीसी ने हाल ही में उनसे दुनिया के पांच सबसे बेहतरीन फील्डर चुनने को कहा. इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने अपने टॉप 5 फील्‍डर चुने हैं और उनके इस वीडियो को आईसीसी ने भी शेयर किया है.

जोंटी ने ऑस्‍ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स को सर्किल के भीतर और बाहर शानदार फील्डिंग के कारण अपने टॉप 5 में शामिल किया है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए 210 कैच लेने वाले हर्शल गिब्‍स ने इस लिस्‍ट में जगह बनाई है, जिन्‍होंने जोंटी के साथ मिलकर फील्डिंग में नई जान डाली थी. जबकि इंग्‍लैंड के पॉल कॉलिंगवुड इस लिस्‍ट में शामिल तीसरा नाम है. बैकबर्ड प्‍वाइंट पर अपनी शानदार फील्डिंग और कैचिंग के कारण पॉल का दबदबा वर्ल्‍ड क्रिकेट में साफ नजर आता था

इस लिस्‍ट में अन्‍य दो नाम एबी डीविलियर्स और सुरेश रैना के हैं. जोंटी के टॉप 5 में भारत के एक खिलाड़ी को जगह मिली है. उन्‍होंने भारत से सुरेश रैना को चुना है. जोंटी ने कहा,' भारत में मैदान पर कम घास होने की वजह से फील्डिंग करना खासा चुनौतीपूर्ण होता है और ऐसे में रैना की स्लिप और आउटफील्‍ड में फील्डिंग देखने लायक होती है.'

सुरेश रैना ट्वीट करके इसे बड़ी उपलब्धी बताते हुए उन्हें शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा कि वह जोंटी को देखते हुए हमेशा प्रेरित करते रहते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi