live
S M L

रन आउट के बाद भी क्यों बुमराह को पड़ी धोनी की डांट!

बुमराह के आउट करने के तरीके से धोनी हैरान

Updated On: Jan 20, 2017 04:20 PM IST

FP Staff

0
रन आउट के बाद भी क्यों बुमराह को पड़ी धोनी की डांट!

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 15 रन से जीत दर्ज की. इस मैच का टर्निंग प्वाइंट इंग्लैंड के कप्तान  मॉर्गन का रन आउट होना रहा.

जसप्रीत बुमराह ने 48.3 ओवर में उन्हें अपनी ही बॉल पर फॉलो-थ्रू में नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया.मॉर्गन को आउट करने के बाद बुमराह बेहद खुश थे, और विकेट सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान धोनी ने उनसे इशारों में कुछ ऐसा कहा कि बुमराह का चेहरा उतर गया.

बुमराह के आउट करने के तरीके से धोनी बिल्कुल हैरान रह गए. मॉर्गन के आउट होते ही धोनी ने जिस तरह के एक्सप्रेशन दिए, उसे देखकर उनकी हैरानगी साफ नजर आ रही थी.  उन्हें हैरानी इस बात की थी कि जब बुमराह बॉल को पास जाकर मार सकते थे तो उन्होंने दूर से ही बॉल को क्यों फेंका.

अगर जरा सा निशाना चूक जाता तो मॉर्गन बच जाते. अपनी हैरानगी को उन्होंने विराट की ओर इशारा करके जता भी दिया.  उन्होंने इशारों में कहा, जब बुमराह बॉल को पास जाकर मार सकते थे, तो उन्होंने इतनी बड़ा रिस्क क्यों ली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi