चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अपनी नो बाल के चलते मजाक का पात्र बने जसप्रीत बुमराह का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा है. बुमराह ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है और उनके निशाने पर है जयपुर शहर की ट्रैफिक पुलिस. बुमराह के गुस्से की वजह आखिर है क्या? पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए इस फाइनल मैच में भारत की हार को अब कई दिन बीत चुके हैं . टीम इंडिया वेस्ट इंडीज में पहला वनडे मुकाबला भी खेल चुकी हैं. लेकिन बुमराह की नो बॉल अब भी चर्चाओं में है.
मामला जयपुर शहर का है. दरअसल जयपुर पुलिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ में जसप्रीत बुमराह से हुई गलती को की तस्वीर दिखाकर जयपुर पुलिस लोगों को ट्रैफिक पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का ध्यान रखने की नसीहत दे रही थी. जयपुर पुलिस के इस पोस्टर को देखकर बुमराह भड़क गए. नाराज बुमराह ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए निकाला उन्होंने ट्विटर पर लिखा.
'शाबाश! जयपुर ट्रैफिक पुलिस, आप देश के लिए श्रेष्ठ देने वाले लोगों को इस तरह से सम्मान दे रहे हैं.
@traffic_jpr well done Jaipur traffic police this shows how much respect you get after giving your best for the country. pic.twitter.com/y0PU6v9uEc
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) June 23, 2017
इसके बाद बुमराह ने एक और ट्वीट किया जिसमें जयपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि
@traffic_jpr But don't worry I won't make fun of the mistakes which you guys make at your work .because I believe humans can make mistakes
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) June 23, 2017
‘लेकिन चिंता ना करें मैं आपकी उन गलतियों का मजाक नहीं बनाउंगा जो कि आप अपने काम के वक्त करते हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि इंसान से गलती हो सकती है.'
हालांकि बुमराह के इस ट्वीट के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर से ये पोस्टर हटा लिए हैं. ट्विटर पर उनसे माफी भी मांगी. बुमराह का गुस्सा एकाएक नहीं भड़का है..दरअसल इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी ए सतीश गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से जसप्रीत बुमराह की नो बॉल वाली तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को शेयर करते हुए गणेश ने लिखा, 'कभी-कभी लाइन क्रॉस करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ट्रैफिक क्रॉसिंग पर जेब्रा लाइन का सम्मान कीजिए.'
;Kabhi Kabhi line cross karne ki badi keemat chukani padti hai...
Respect Zebra Lines at Traffic Crossings. pic.twitter.com/1Qy3ZXnavN— A Satish Ganesh (@SatishBharadwaj) June 22, 2017
यही नहीं खबर है कि पाकिस्तान के शहर फैसलाबाद में वहां की ट्रैफिक पुलिस ऐसे ही पोस्टर का इस्तेमाल कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.