live
S M L

टेस्ट क्रिकेट के सफलतम तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी में मंगलवार को मोहम्मद शमी को बोल्ड कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया

Updated On: Sep 11, 2018 10:35 PM IST

FP Staff

0
टेस्ट क्रिकेट के सफलतम तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ ओवल मैदान पर पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी में मंगलवार को मोहम्मद शमी को बोल्ड कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया. एंडरसन के नाम अब 564 विकेट हो गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के नाम था, जिन्होंने 563 विकेट लिए थे.

पांचवें टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर अपने विकेटों की संख्या 559 तक पहुंचा दी थी. मैच की दूसरी और चौथी पारी में दो-दो विकेट लेकर वह मैकग्रा के बराबर पहुंच गए हैं. पांचवें दिन एक विकेट लेते ही वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बन गए.

अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले एंडरसन ने ये रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल 143 मैच खेले, जबकि अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए मशहूर रहे मैकग्रा ने केवल 124 मैचों में भी इतने विकेट लिए थे. मैकग्रा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैकग्रा ने कुल 23 विकेट झटक लिए हैं.  एंडरसन सीरीज के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. हालांकि इस टेस्ट सीरीज की सभी 10 पारियों में वो एक भी बार भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट नहीं कर सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi