live
S M L

वर्ल्ड कप 2019 में भी नहीं खेल सकेंगे स्टीव स्मिथ !

बीपीएल में लगी कोहनी की चोट के चलते लेट हो सकती ही स्मिथ की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Updated On: Feb 06, 2019 03:38 PM IST

FP Staff

0
वर्ल्ड कप 2019 में भी नहीं खेल सकेंगे स्टीव स्मिथ !

पिछले साल बॉल टेंपरिंग के चलते 12-12 महीने की पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगी पाबंदी अगले महीने खत्म हो रही है. अपनी पाबंदी के आखिरी वक्त में दोनों ही बल्लेबाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल में खेलकर चोटिल भी हो चुके हैं.

माना जा रहा था कि इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी लेकिन अब खबर है कि स्मिथ के लिए वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होता जा रहा है. ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के मुताबित स्मिथ कोहनी में चोट के चलते हुई सर्जरी के बाद इसके वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से ठीक होने की गुंजाइश बेहद कम है.

इन दोनों की वापसी के लिए पहले सेलेक्टर्स के दिमाग में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज थी लेकिन अब अपनी चोटों के चलते इस सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज नहीं खेल सकेंगे. अब सेलेक्टर्स को लग रहा है कि वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में डेविड वॉर्नर को तो अपनी लय को वापस पा लेंगे लेकिन स्मिथ की वापसी तो अब एशेज सीरीज के दौरान ही होती दिख रही है.

कंगारू टीम के कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि  इन दोंनों की रिकवरी पर बारीक नजर रखी जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi