इशांत शर्मा इस साल उन खिलाड़ियों में शामल रहे जिन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था. इसके बावजूद वह निराश नहीं हुए और काउंटी खेलने इंग्लैंड चले गए. इशामत वहां ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इशांत ससेक्स की ओर से खलते है. शनिवार को लीस्टरशर के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास अर्धशतक जड़ा.
इससे पहले इशांत शर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में पांच विकेट लेकर गेंदबाजी से लोगों को प्रबावित किया था.
REPLAY: A moment of history as Indian superstar @ImIshant scores his maiden first-class fifty and it comes in a Sussex shirt. #gosbts pic.twitter.com/Lp2Q7axh6j
— Sussex CCC (@SussexCCC) April 21, 2018
इशांत ने लीस्टरशर के खिलाफ लीस्टर में चल रहे मैच में पहली पारी में 66 रन बनाए. यह स्कोर उनका सभी फॉर्मेटों में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों में उनका उच्चतम स्कोर 31 रन था.
ससेक्स ने छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर सात विकेट 240 रन हो गया था. इशांत ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और माइकल बर्गेस के साथ आठवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की. दिल्ली के इस क्रिकेटर ने तीन घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस बीच 141 गेंदों का सामना करके छह चौके और एक छक्का लगाया.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है