रणजी चैंपियन विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ईरानी कप अपने नाम कर लिया हैं. विदर्भ ने नागपुर में खेले गए ईरानी कप में शेष भारत पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की. मुकाबले के पांचवे और आखिरी दिन मुकाबला ड्रॉ रहा और रणजी चैंपियन ने पहली पारी के दम पर खिताब अपने नाम कर लिया. शेष भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विदर्भ ने अक्षय कारनेवार के दमदार शतक की बदौलत 425 रन बनाए. शेष भारत ने तीन विकेट पर 374 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी. इसके बाद विदर्भ ने पांच विकेट पर 269 रन बना लिए थे और तभी मैच ड्रॉ हो रहा. दूसरी पारी में विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने 87 और अथर्व ने 72 रन बनाए.
अथर्व और गणेश ने संभाली पारी
दूसरी पारी में एक समय विदर्भ मुश्किल में आ गया था, लेकिन गणेश सतीश और अथर्व ने पारी को संभाला और टीम के लिए जीत आसान कर दी. विदर्भ ने 37 रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए दिन की शुरुआत की. संजय और अथर्व क्रीज पर टिके हुए थे. दोनों ने बड़ी साझेदारी कर टीम को 116 रन तक पहुंचाया. जहां संजय 42 के रूप में विदर्भ को दूसरा झटका लगा. इसके बाद अथर्व ने गणेश सतीश के साझेदारी की, लेकिन अथर्व सतीश का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और 46 रन पर चाहर ने संजय की ही तरह उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. समीश को काले 37 का साथ मिला और इस जोड़ी ने मिलकर विदर्भ की दूसरी पारी को 200 के पार पहुंचा दिया. 229 रन पर काले को जडेजा ने तनवीर उल हक के हाथों कैच करवाकर रणजी चैंपियन को चौथा झटका दे दिया. हालांकि तब तक विदर्भ मजबूत स्थिति में आ गई थी, लेकिन गणेश सतीश के रूप में विदर्भ को 269 रन पर पांचवां झटका लगा और इस विकेट के साथ ही मैच भी ड्रॉ हो गया.
बेकार गया विहारी की बड़ी पारी
शेष भारत पहली पारी में विदर्भ के गेंदबाज आदित्य सरवटे और अक्षय वाखरे के अटैक के सामने जरूर झुक गया था, लेकिन दूसरी पारी में शेष भारत के बल्लेबाजों ने विदर्भ के अटैक का डटकर सामना किया. हनुमा विहारी 180 ने दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में शेष भारत के बल्लेबाज लय में दिखे. हालांकि पहली पारी में भी हनुमा ने 114 रन की बड़ी पारी खेली थी. हनुमा के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में 87 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 61 रन बनाए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.