live
S M L

Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India: विहारी ने जड़ा नाबाद शतक, विदर्भ को 280 रनों का लक्ष्‍य

हनुमा विहारी 180 रन पर नाबाद रहे.शेष भारत ने 374/3 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की

Updated On: Feb 15, 2019 09:07 PM IST

FP Staff

0
Irani Cup, Vidarbha vs Rest of India: विहारी ने जड़ा नाबाद शतक, विदर्भ को 280 रनों का लक्ष्‍य

शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी में शेष भारत की ओर से लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए ईरानी कप में रणजी चैंपियन विदर्भ के सामने 280 रनों का लक्ष्‍य रख दिया है. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक विदर्भ एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं और वह जीत से 243 रन पीछे हैं. विदर्भ को दूसरी पारी में पहला झटका कप्‍तान फैज फजल के रूप में लगा. इससे पहले शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 374 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

विहारी की बड़ी पारी

खेल के चौथे दिन हनुमा विहारी की बेहतरीन बल्‍लेबाजी देखने को मिली. वह 180 रन पर नाबाद लौटे. विहारी ईरानी कप में शेष भारत की ओर से दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले शिखर धवन के बाद दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. धवन ने 2011 में राजस्‍थान के खिलाफ ऐसी बल्‍लेबाजी की थी. उन्‍होंने रहाणे के साथ मिलकर पहले 229 रन जोड़े और फिर श्रेयस अय्यर के साथ अटूट 99 रन की साझेदारी की. विहारी ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे. विहारी और रहाणे की जोड़ी ने शेष भारत की दूसरी पारी को दो विकेट पर 102 से आगे बढ़ाते हुए दिन की शुरुआत की. दोनों छोर ने शेष भारत आक्रामक बल्‍लेबाजी कर मैच का पासा ही पलट दिया और पहले सेशन में 110 रन जोड़े. 93वें ओवर में नई गेंद से विदर्भ इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहा. आदित्‍य सरवटे की गेंद पर रहाणे स्‍टंप हो गए. विहारी ने रहाणे के बाद अय्यर के साथ साझेदारी की, जिसे तोड़ने में विदर्भ के गेंदबाज असफल रहे.

खाता भी नहीं खोल पाए चैंपियन कप्‍तान

दूसरी पारी में रणजी चैंपियन विदर्भ की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और कप्‍तान फैज फजलपारी की तीसरी ही गेंद पर बोल्‍ड हो गए. विदर्भ का उस समय खाता तक भी नहीं खुल पाया था. दिन का खेल समाप्‍त होने मे जय रामास्वामी 17 और अथर्व तावड़े 16 रन पर खेल रहे थे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi