live
S M L

Highlights IPL Opening Ceremony 2018: सितारों के साथ शुरू हुई आईपीएल सेरेमनी

वरुण धवन, जैकलिन और ऋतिक रोशन ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉर्म

| April 07, 2018, 07:14 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Apr 7, 2018

Highlights IPL Opening Ceremony 2018: सितारों के साथ शुरू हुई आईपीएल सेरेमनी

शनिवार  से आईपीएल 11 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. सेरेमनी शनिवार शाम 06:15 बजे शुरू होगी. इसके साथ अगले दो महीने तक भारत में इस क्रिकेट के खुमार की शुरुआत हो जाएगी. सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपने डांस से सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे. फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब होंगे. उनके अलावा डेविड धवन के बेटे और एक्टर वरूण धवन भी इस खास शाम में अपना जलवा बिखरेंगे. पहले ये सेरेमनी एक दिन पहले 6 अप्रैल को होनी थी लेकिन बीसीसीआई के सीईओ की दखल के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया. समारोह कई बॉलीवुड दिग्गज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे

रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस सितारों के लिए सजी चेन्नई की टीम की चुनौती आसान नहीं होगी जिसका नेतृत्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल (2016, 2017 के आईपीएल) के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi