आईपीएल की नीलामी में कई बार ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जिनकी बोली सबको चौंका देती है. ऐसे खिलाड़ी अक्सर रातों-रात चर्चा का विषय बन जाते हैं. 2019 के लिए आईपीएल की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी. युवराज सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, गौतम गंभीर और जयदेव उनदकट जैसे सितारों की बोली लगेगी लेकिन जो खिलाड़ी सबकी निगाहों में होगा वह है शिवम दुबे. मुंबई के रणजी ट्रॉफी खेलने वाले शिवम दुबे पर हर टीम की निगाहें लगी होंगी और यह दावा है पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का.
समाचार पत्र मिड डे में लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने वो वजहें साफ की ही जिनके चलते शिवम दुबे इस नीलामी में सबकी निगाहों में आ सकते हैं. गावस्कर लिखते हैं, ‘ शिवम दुबे तमाम फ्रेंचाइजीज के साथ साथ नेशनल सेलेक्टर्स के भी रडार पर है. सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद शिवम दुबे ही ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो गेंद को बेहद ताकत के साथ हिट करते हैं. वह एक मीडियम पेसर भी हैं और यह एक ऐसा बेनिफिट है जो फ्रेंचाइजीज के साथ साथ सेलेक्टर्स को भी सोचने के लिए मजबूर कर सकता है.’
पिछले ही सीजन में अपना फर्स्टक्लास डेब्यू करने वाले 25 साल के शिवम दुबे इस सीजन में अब तक की पांच पारियों में 91 की जोरदार औसत से 364 रन बना चुके हैं. 16.75 की औसत से उनके नाम 13 विकेट्स भी दर्ज हैं.
इस नीलामी में शिवम के साथ 70 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिसमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.