live
S M L

IPL Auction 2019: इन खिलाड़ियों पर बरसा जमकर पैसा, बन गए सबसे महंगे खिलाड़ी

अब तक के सभी ऑक्शन में युवराज सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिनपर साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी

Updated On: Dec 17, 2018 04:57 PM IST

FP Staff

0
IPL Auction 2019: इन खिलाड़ियों पर बरसा जमकर पैसा, बन गए सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल की नीलामी हर साल कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल देती है. खिलाड़ियों पर जनकर पैसा बरसता है. इसी कारण यह सबसे सफल क्रिकेट लीग है. हर साल फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर जी खोल कर बोली लगाती हैं कई बार यह रकम हैरान कर देने वाली होती है. जानिए अब तक खेले गए 11वें सीजन तक हरसाल किस खिलाड़ी पर लगी है सबसे ज्यादा बोली

आईपीएल 2008

साल 2007 में भारत को टी वर्ल्ड दिलाने वाले धोनी को उस समय हर टीम खुद के साथ जोड़ना चाहती थी. धोनी तबसे अबतक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं.

dhoni-srini_

खिलाड़ी - महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स )

रकम - 9.5 करोड़ रुपए

आईपीएल 2009

फ्लिंटॉफ ने सीजन में केवल तीन मैच खेले और इंजरी के कारण बाहर हो गए. वहीं पीटरसन बेंगलोर के लिए कुछ खास नहीं कर पाए

खिलाड़ी - एंड्रयू फ्लिंटॉफ (चेन्नई सुपर किंग्स) , केविन पीटरसन (रॉय चैंलेजर बल्लेबाज)

रकम - 9.8 करोड़ रुपए

आईपीएल 2010

आईपीएल के शेन का यह इकलौता सीजन था. वहीं पोलार्ड 2010 से अब तक मुंबई से जुड़े हुए हैं.

खिलाड़ी - शेन बॉन्ड (कोलकाता नाइट राइडर्स) , कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)

रकम - 4.8 करोड़

यह भी पढ़ें-IPL Auction 2019: इन तीन विदेशी दिग्‍गजों को नहीं मिला था पिछली बार कोई खरीदार

आईपीएल 2011

तीन निराशाजनक सीजन के बाद कोलकाता ने गंभीर को बतौर कप्तान अपनी टीम से जोड़ा जिसने टीम की किस्मत को बदल दिया.

Pune: Kolkata Knight Riders’ Gautam Gambhir in action during the IPL match against Rising Pune Supergiants in Pune on Wednesday. PTI Photo by Mitesh Bhuvad(PTI4_26_2017_000291B)

खिलाड़ी - गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स)

रकम - 14.9 करोड़

आईपीएल 2012

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने सीजन में ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 5/16 फिगर के साथ उस सीजन की सबसे सफल गेंदबाज रहे थे

खिलाड़ी - रवींद्र जड़ेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)

रकम - 12.8 करोड़ रुपए

आईपीएल 2013

मैक्सवेल इस सीजन में टीम के लिए कुछ बहुत खास नहीं कर पाए. तीन मैचों में उन्होंने 36 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था खिलाड़ी - ग्लेन मैक्सवेल (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2014

युवराज सिंह को सिक्सर किंग कहा जाता है. बैंगलोक ने युवराज पर बड़ी रकम खर्च की लेकिन वह उम्मीदें पूरी नहीं कर सके.

खिलाड़ी - युवराज सिंह (रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर)

रकम - 14 करोड़

यह भी पढ़ें- IPL 2019 Auction: इन खिलाड़ियों पर टीमों ने फिर दिखाया, जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन

आईपीएल 2015

रॉयल चैंलेजर के रिलीज करने के बाद युवराज सिंह पर दिल्ली डेयरडविल्स ने 16 करोड़ रुपए की बोली लगाई. हालांकि उनका प्रदर्शन और निचले स्तर पर आ गया और वह 14 मैच में केवल 248 रन बनाए.

खिलाड़ी - युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडविल्स)

रकम - 16 करोड़

आईपीएल 2016

राजस्थान रॉयल्स के सस्पेंड होने के बाद शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की ओऱ से खेलने के लिए 9.5 करोड़ रुपए दिए गए

Royal Challengers Bangalore captain and bowler Shane Watson dives to stop a ball during the 2017 Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Royal Challengers Bangalore and Delhi Daredevils at The M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore on April 8, 2017. ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT / AFP PHOTO / Manjunath KIRAN / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

खिलाड़ी - शेन वॉटसन (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर )

रकम - 9.5 करोड़

आईपीएल 2017

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने साल 2017 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट लिए बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन तिया

खिलाड़ी - बेन स्टोक्स (राइजिंग पुमे जांयट्स)

रकम - 12.3 करोड़

आईपीएल 2018

2017 के प्रदर्शन की बदौलत बेन स्टोक्स साल 2018 के भी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने भारी रकम के साथ उन्हें टीम से जोड़ा पर कामयाब नहीं रहे

खिलाड़ी - बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

रकम - 12.5 करोड़

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi