आईपीएल के 10 साल पूरे होने के बाद अब इस साल से शुरू हो रहे 11 वें सीजन के लिए सभी आठ टीमों की नई तस्वीर सामने आ चुकी है. बेंगलुरू में दो दिन तक चली नीलामी में आठों टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी अपनी टीम को नया रंगरूप दे दिया है. अच्छे और किफायती खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों में जमकर रणनीति बनाई जो नीलामी के दौरान दिखाई भी दी. इस नीलामी के बाद एक टीम ऐसी नजर आ रही है जैसे उसकी रणनीति में कोई चूक हो गई हो.
वह टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान सह-स्वामित्व वाली यह टीम इस नीलामी में इकलौती ऐसी टीम रही जसने अपने कोटे के सभी पैसे खर्च करके सबसे कम यानी 19 खिलाड़ी ही खरीदे यानी मिनिमम खिलाड़ियों की संख्या 18 से बस एक ज्यादा. यही नहीं इस टीम के कप्तान की स्थिति भी अब तक स्पष्ट नही हो सकी है.
KKR might be forced to make Uthappa the captain....don’t see them getting any more quality talent with only 7.6 Crore in the kitty. They need 6 more to make 18-men squad #IPLAuction
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 27, 2018
दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर की टीम स्ट्रक्चर उसी वक्त खबरों में आ गया था जब उसने अपने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करने की बजाय वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था. इसके बाद जब नीलामी में दिल्ली ने गौतम गंभीर की 2.8 करोड़ रुपए की अधिकतम बोली लगाई तो भी केकेआर ने उन्हें रिटेन करने के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.
An eventful VIVO #IPLAuction comes to an end and we've built a strong squad of #Knights for #IPL2018! #KnightRiders, we are ready for #KorboLorboJeetbo! pic.twitter.com/AZWWC1rP8O
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 28, 2018
ककेआर ने अपना पैसा क्रिस लिन और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में लुटाया. लिन को 9.6 करोड़ रुपए और स्टार्क को खरीदने में इस टीम ने 9.4 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. यही नहीं अंडर 19 टीम इंडिया के खिलाड़ियों शुभमन गिल, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी को मोटी रकम में खरीदा गया.
सुनील नरैन, आंद्रे रसेल क्रिस लिन और मिचेल स्टार्क निश्चित तौर पर मैच विनर खिलाड़ी हैं लेकिन इनकी गैरमौजूदगी में इस टीम के बाकी सदस्यों पर नजर डालें तो फिर कोई बैकअप प्लान नजर नही आता है.
बल्लेबाजी बन सकती है सबसे बड़ी कमजोरी
केकेआर की टीम में जो सबसे बड़ी कमजोरी दिख रही वह है इसकी बल्लेबाजी. टीम ने रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक को हासिल करने में भी अच्छी खासी रकम खर्च कर दी.
गेंदबाजी के मोर्चे पर तो यह टीम ठीकठाक दिख रही है. तेज गेंदबाजी के अलावा फिरकी गेंदबाजी में भी खूब पैसा खर्च किया गया है लेकिन बल्लेबाजी इस टीम के लिए समस्या बन सकती है.
दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा के अलावा इस टीम में और कोई जांचा-परखा-खरा भारतीय बल्लेबाज नहीं है. प्लेइंग इलेवन बस चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. लिहाजा इस टीम को बल्लेबाजी के मोर्चे पर इशांक जग्गी, शुभमन गिल, नीतिश राणा, रिंकू सिंह, और कमलेश नगरकोटी के भरोसे बड़े स्कोर खड़े करने की उम्मीद करनी होगी.
केकेआर के कर्ता-धर्ता इस नीलामी में अपने फैसलों को भविष्य के मद्देनजर एक इन्वेस्टमेंट के तौर पेश जरूर कर रहे है ऐसे में अब उनका यह इन्वेस्टमेंट कितना कारगर होता है यह इस सीजन में नजर आ जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.