आईपीएल के 2019 के सीजन के लिए 1003 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया था. वहीं इनमें से 346 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के लिए किया गया है. इस ऑक्शन में कुल 346 खिलाड़ियों के नाम बोली लगने वाली है, जिसमें से 70 खिलाड़ी ही चुने जाएंगे. ऑक्शन में सभी 8 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी ही खरीद पाएंगी. सभी टीमों के पास कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए हैं जिससे वो अपने मनपसंद खिलाड़ी खरीद सकते हैं. इनमें से नौ खिलाड़ियो ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ है. इन नौ खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैक्ललम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, कॉलिन इनगराम, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, सैम करन, एंजेलो मैथ्यूज और शॉट शामिल हैं.
किसी भी भारतीय खिलाड़ी का बेस प्राइस दो करोड़ नहीं है. भारत की ओर से सबसे अधिक बेस प्राइस वाले खिलाड़ी जयदेव उनाद्कट हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ है. वहीं युवराज सिंह. ऋद्धिमान साहा, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल एक करोड़ बेस प्राइस ब्रेकेट में है. बांग्लादेश की ओर से केवल दो ही खिलाड़ी मुश्फिकुर रहमान और महमुद्ललाह इस लिस्ट में शामिल है.
भारत - 226 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका - 26 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया - 23 खिलाड़ी वेस्टइंडीज - 18 खिलाड़ी इंग्लैंड - 18 खिलाड़ी न्यूजीलैंड - 13 खिलाड़ी अफगानिस्तान - आठ खिलाड़ी श्रीलंका - सात खिलाड़ी बांग्लादेश - दो खिलाड़ी जिम्बाब्वे - दो खिलाड़ी यूएसए - एक खिलाड़ी आयरलैंड - एक खिलाड़ी नेदरलैंड्स - एक खिलाड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स - 15.20 करोड़ (जगह: (12) — भारतीय 7, विदेशी 5)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 18.15 करोड़ (जगह: (10) — भारतीय 8, विदेशी 2)
मुंबई इंडियंस - 11.15 करोड़ (जगह: (7) — भारतीय 6, विदेशी 1)
किंग्स इलेवन पंजाब - 36.20 करोड़ (जगह: (15) — भारतीय 11, विदेशी 4)
राजस्थान रॉयल्स - 20.95 करोड़ (जगह: (9) — भारतीय 6, विदेशी 3)
चेन्नई सुपर किंग्स - 8.40 करोड़ (जगह: (2) — भारतीय 2, विदेशी 0)
सनराइजर्स हैदराबाद - 9.70 करोड़ (जगह: (5) — भारतीय 3, विदेशी 0)
दिल्ली कैपिटल्स - 25.50 करोड़ (जगह: (10) — भारतीय 7, विदेशी 3)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.