शनिवार को शुरू हुई आईपीएल की नीलामी के पहले दिन बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. वहीं मनीष पांडे और केएल राहुल सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय रहे. आईपीएल के दूसरे दिन की बोली की शुरुआत राहुल चाहर के साथ हुई. इसके बाद बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम. जयदेव उनाद्कट हालांकि दोनों दिन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने. जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़. 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा. उन्हें अपने पिछले सफल सीजन का फल मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए लीग मैच में 20वें ओवर में उन्होंने मेडन ओवर में हैट्रिक ली थी. 2017 आईपीएल में उन्होंने पुणे के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए और वह पर्पल कैप की दौड़ में भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे नंबर पर रहे.
The Royals always spring a surprise!#PadhaaroSa @JUnadkat! A hearty welcome to the Royals' Squad! . धुआंदार गेंदबाज जयदेव उनादकट अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे! बजाओ डंका! .#AbBajegaDanka #IPL2018 #HallaBol #IPLAuction pic.twitter.com/WPFabB5F6C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 28, 2018
आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों की बहुत मांग की यही वजह रही कि 29 साल के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने छह करोड़, 20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा. इस साल उन्होंने रणजी में भी 34 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद वह विकेट लेने की सूची में पांचवें नंबर पर रहे थे. साथ ही वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. अभी तक खेले अपने 26 टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 163 का है.
Our first Royal on Day 2 of the #IPLAuction is a spin bowler with an Economy Rate of 7⃣.0⃣6⃣ and a Strike Rate of 1⃣6⃣0⃣!#PadhaaroSa Krishnappa Gowtham! . दूसरे दिन का पहला रॉयल! स्पिन गेंदबाज़#AbBajegaDanka #IPL2018 #HallaBol pic.twitter.com/NlVsMvfAYr
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 28, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.