आईपीएल जबसे शुरू हुआ है, उसमें ऑक्शन यानी नीलामी पर सवाल उठते रहे हैं. कई खिलाड़ी भी मानते रहे हैं कि इस तरह किसी बाजार की तरह खिलाड़ियों को नीलाम करना ठीक नहीं है. हालांकि हर सीजन के बाद इस तरह की आवाजें मंद पड़ती गई हैं. इस बार एक आवाज उठी है. वो कांग्रेस की है. हालांकि आवाज पार्टी की तरफ से नहीं है. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाया है. मनीष तिवारी यूपीए सरकार में मंत्री रहे हैं और पार्टी के प्रवक्ता हैं.
शनिवार की सुबह जब आईपीएल ऑक्शन शुरू हुआ, तो मनीष तिवारी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि क्या इंसानों की नीलामी (आईपीएल खिलाड़ी पढ़ें) ठीक है? उन्होंने आगे लिखा कि इंसानों की नीलामी आदि युग या असभ्य समाज में हुआ करती थी. क्या स्किल और टैलेंट को परखने का कोई बेहतर तरीका नहीं है? मनीष तिवारी के इस ट्वीट का रीट्वीट करने वालों में महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भी हैं, जो हमेशा से आईपीएल नीलामी के खिलाफ रहे हैं.
Is an auction of human beings( read IPL Players) a good idea? Auction of humans used to take place in barbaric ages. Can’t there be a more dignified method of evaluating skill and talent?
— Manish Tewari (@ManishTewari) January 27, 2018
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, अब ज्यादातर लीग में खिलाड़ियों को टीम में रखने का यही तरीका अपनाया जाता है. हालांकि बाकी खेलों के ऑक्शन क्रिकेट जितने भव्य स्तर के नहीं होते. भारत में क्रिकेट के अलावा हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती जैसे खेलों की लीग होती हैं. इन सभी में खिलाड़ियों को लेने का तरीका ऑक्शन ही है.
मनीष तिवारी के अलावा ऑक्शन में शामिल एक शख्स के ट्वीट ने भी ध्यान खींचा है. वो हैं वीरेंद्र सहवाग. हालांकि सहवाग ने अपने ट्वीट में आलोचना नहीं की है. लेकिन इस तरीके का मजाक जरूर उड़ाया है. खरी-खरी कहने के लिए मशहूर सहवाग ने ट्वीट किया कि बचपन में सब्जी खरीदने जाते थे तो मां बोलती थीं ठीक दाम में लाना. और आज आदमी खरीद रहे हैं. फर्क ये है कि अब ऑनर बोलते हैं कि सही दाम में खरीदना.
Bachpan mein sabji bhi khareedne jaate thhey, toh maa bolti theen theek daam me laana , aur aaj hum aadmi khareed rahe hain ! Farak yeh hai, ab owner bolte hain sahi daam mein khareedna :) #IPLAuction live
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 27, 2018
जाहिर है कि इसमें सहवाग ने आलोचना तो नहीं की है. लेकिन खिलाड़ियों के ऑक्शन की तुलना सब्जी खरीदने से जरूर कर दी है. यकीनन, जब भी आईपीएल ऑक्शन होगा, तब इस तरह के सवाल उठेंगे. लेकिन अब लगता नहीं कि इन सवालों से आईपीएल के बाजार में शामिल किसी भी शख्स को कोई फर्क पड़ता होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.