live
S M L

आईपीएल ऑक्शन 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे ज्यादा छह करोड़, 50 लाख रुपए बचे

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पूरी धनराशि खर्च कर दी

Updated On: Jan 28, 2018 08:25 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल ऑक्शन 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे ज्यादा छह करोड़, 50 लाख रुपए बचे

आईपीएल की सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 80-80 करोड़ रुपए थे. यानी सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 640 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 628 करोड़ और 70 लाख रुपए खर्च हो गए हैं. इसमें खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जितने रुपए खर्च किए थे वो भी शामिल हैं. सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 11 करोड़, 30 लाख रुपए बचे हैं.

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें क्रमश 67.5 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में बैठीं. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 59-59 करोड़ रुपए बचे थे, जबकि रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के पास 49 करोड़ रुपए बोली लगाने के लिए बचे थे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के पर्स में सिर्फ 47-47 करोड़ रुपए ही बचे थे.

 

नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे ज्यादा छह करोड़, 50 लाख रुपए बचे हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी पैस खर्च कर दिए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के पास एक करोड़, 60 लाख रुपए, किंग्स इलेवन पंजाब के पास दस लाख, मुंबई इंडियंस के पास 65 लाख, राजस्थान रॉयल्स के पास एक करोड़, 65 लाख, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के पास 15 लाख रुपए और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 65 लाख रुपए बचे हैं.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi