live
S M L

आईपीएल ऑक्शन 2018: तो यह होगी विराट की आईपीएल ब्रिगेड!

आरसीबी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल करके यजुवेंद्र चहल को रिटेन किया है

Updated On: Jan 28, 2018 08:30 PM IST

FP Staff

0
आईपीएल ऑक्शन 2018: तो यह होगी विराट की आईपीएल ब्रिगेड!

कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर पिछले आईपीएल सीजन में फ्लॉप रही थी. इस बार शायद इसी वजह से वह बहुत संभल कर बोली लगाती दिखी. टीम ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज को रिटेन किया था. शनिवार को हुए ऑक्शन में उन्होंने सबसे पहले बैंडम मैक्कलम को तीन करोड़ साठ लाख में टीम से जोड़ा.

IPL 2018 AUCTION REVIEW -hindi5 (1)

आरसीबी ने सबसे ज्यादा पैसे अब तक क्रिस वोक्स पर खर्च किए हैं. क्रिस वोक्स को उऩ्होंने सात करोड़ 40 लाख में टीम के साथ जोड़ा. इसके अलवा अपना राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल कर यजुवेंद्र चहल को छह करोड़ में आरसीबी में वापस बुलाया.

एक करोड़ पचास लाख की बेस प्राइस वाले मोइन अली को बैंगलोर ने एक करोड़ सत्तर लाख में टीम के साथ जोड़ा. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी इस बार बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.

 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

खिलाड़ी बेस प्राइस सोल्ड प्राइस
विराट कोहली रिटेन 17 करोड़
एबी डिविलियर्स रिटेन 11 करोड़
सरफराज खान रिटेन 1.75 करोड़
ब्रेंडन मैक्कलम 2 करोड़ 3.60 करोड़
उमेश यादव 1 करोड़ 4.20 करोड़
क्रिस वोक्स 2 करोड़ 7.40 करोड़
कॉलिन डे ग्रैंडहोम 75 लाख 2.20 करोड़
मोईन अली 1.50 करोड़ 1.70 करोड़
क्विंटन डि कॉक 2 करोड़ 2.80 करोड़
युजवेंद्र चहल 2 करोड़ 6 करोड़
मनन वोहरा 20 लाख 1.10 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया 20 लाख 85 लाख
अनिकेत चौधरी 30 लाख 30 लाख
नवदीप सैनी 20 लाख 3 करोड़
मुरुगन अश्विन 20 लाख 2.20 करोड़
मनदीप सिंह 50 लाख 1.40 करोड़
वॉशिंगटन सुंदर 1.20 करोड़ 3.20 करोड़
पवन नेगी 50 लाख 1 करोड़
मोहम्मद सिराज 1 करोड़ 2.60 करोड़
नैथन कूल्टर नाइल 1.50 करोड़ 2.20 करोड़
अनिरुद्ध जोशी 20 लाख 20 लाख
पार्थिव पटेल 1 करोड़ 1.70 करोड़
टिम साउदी 1 करोड़ 1 करोड़
पवन देशपांडे 20 लाख 20 लाख

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi