live
S M L

सीओए से इजाजत लेकर ही आईपीएल में वापस आया हूं- सौरव गांगुली

IPL 20`19 में दिल्ली कैपिटल्स ने गांगुली को बनाया है सलाहकार

Updated On: Mar 15, 2019 06:55 AM IST

Bhasha

0
सीओए से इजाजत लेकर ही आईपीएल में वापस आया हूं- सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में सलाहकार की भूमिका प्रशासकों की समिति (सीओए) से सलाह के बाद ही ली है.

गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘इसमें बिलकुल भी हितों का टकराव नहीं है. मैंने पहले ही आईपीएल संचालन परिषद से इस्तीफा दे दिया था। मैंने इस भूमिका के लिये प्रतिबद्धता से पहले भी सीओए से बात की थी.’

गांगुली पांच साल से ज्यादा समय से प्रशासक रहे हैं लेकिन अब वह तकनीकी और रणनीतिक मामलों में योगदान दे रहे हैं.

केकेआर और अब बंद हो चुकी पुणे वारियर्स की कप्तानी कर चुके गांगुली ने कहा,‘मैं रोमांचित हूं. मैं हमेशा से ही क्रिकेट में लौटना चाहता था. आप कह सकते हैं कि अब मुझे खुशी हो रही है. हां मैं केकेआर का कप्तान था. लेकिन यह भूमिका पूरी तरह से अलग है. मैदान में खेलना डगआउट में बैठकर सलाह देना काफी अलग है. बतौर कप्तान मुझे मैदान पर भी रणनीति का कार्यान्वयन करना होता था. लेकिन इसमें प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी क्रिकेटर पर ही होगी.’

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग को लेकर भी यह सवाल उठ चुका है. वह इसी साल होने वाे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियीई टीम के कोट बने गए हैं.रव गांगुली

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi