live
S M L

राजस्थान रॉयल्स से वापस जुडे पैडी अपटन, बने मुख्य कोच

इससे पहले पैडी 2015 तक टीम के कोच थे. उनकी चार साल की कोचिंग में टीम 2013 में सेमीफाइनल में पहुंची थी.

Updated On: Jan 13, 2019 04:05 PM IST

FP Staff

0
राजस्थान रॉयल्स से वापस जुडे पैडी अपटन, बने मुख्य कोच

आईपीएल शुरू होने में अब दो माह से भी कम समय बचा हुआ है और इसी बीच फ्रेंचाइची राजस्थान रॉयल्स ने पैडी अपटन को वापस से अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. इससे पहले पैडी 2015 तक टीम के कोच थे. उनकी चार साल की कोचिंग में टीम 2013 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट प्रमुख जुबिन भरूचा ने कहा कि पैटी टीम में जिस ज्ञान और अनुभव के साथ आएंगे, उसकी तुलना भी नहीं की जा सकती. बतौर कोच, मेंटर और ट्रेनर ने रूप में पैटी मॉर्डन स्पोर्ट को अच्छे तरह से जानते हैं.

पैडी के पास आईपीएल, बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों के साथ काम किया. यहीं नहीं चार साल तक बिश बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के कोच रहे और 2016 में टीम को खिताब दिलाया. पैडी ने नाम सबसे बड़ी उपलब्धि भारतीय नेशनल टीम के साथ काम करते हुए मिली. जब उन्होंने मुख्य कोच कैरी कस्र्टन के समय टीम में मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में काम करते हुए टीम को 2011 विश्व कप में गाइड किया. 2011 से 2014 तक वह साउथ अफ्रीका के परफॉर्मेंस डायरेक्टर भी रहे. जब टीम 2012 में सभी फॉर्मेट में नंबर एक टीम बनी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi