live
S M L

IPL 2019: मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है धोनी के चैंपियंस

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में तैयारियां शुरू की

Updated On: Mar 17, 2019 01:24 PM IST

FP Staff

0
IPL 2019: मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है धोनी के चैंपियंस

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में तैयारियां शुरू की.

पिछले साल टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंबाती रायुडू और केदार जाधव के साथ अभ्यास किया, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. धोनी शुक्रवार रात को यहां पहुंचे और टीम के साथ जुड़ गए थे. उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते देखा गया. फ्लेमिंग और हसी की देखरेख में धोनी, रायुडू, जाधव, सुरेश रैना और अन्य बल्लेबाज नेट पर अभ्यास करते देखे गए. हसी ने उम्मीद जताई कि टीम पिछले साल की सफलता को फिर से दोहराने में सफल रहेगी.

उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम के साथ हमेशा अपेक्षाएं होती हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम पिछले सत्र से काफी प्रेरणा ले सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi