live
S M L

IPL 2019 : जानिए ऋषभ पंत ने क्या कहा, विराट कोहली के गुस्से को लेकर  

ऋषभ पंत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता, लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है.’

Updated On: Mar 23, 2019 03:25 PM IST

Bhasha

0
IPL 2019 : जानिए ऋषभ पंत ने क्या कहा, विराट कोहली के गुस्से को लेकर  

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है. ऋषभ पंत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता, लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप सबकुछ सही तरह से कर रहे हो तो वो (कोहली) गुस्सा क्यों होगा.’ पंत ने कहा, ‘लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है तो...यह अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो.’

ऋषभ पंत ने खेल के तीनों प्रारूपों में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने को तैयार हैं. हालांकि उनकी विकेटकीपिंग से कभी कभार निराश हो जाते हैं. हाल में कोहली गुस्सा हो गए थे जब ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान धोनी की तरह की स्टंपिंग के प्रयास में एक रन गंवा दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi