live
S M L

IPL 2019: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मिला गांगुली का साथ, पोंटिंग के साथ करेंगे काम

नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे

Updated On: Mar 14, 2019 04:58 PM IST

Bhasha

0
IPL 2019: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मिला गांगुली का साथ, पोंटिंग के साथ करेंगे काम

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार नियुक्त किया गया. इस नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. गांगुली ने कहा कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं.

उन्होंने कहा कि मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को वर्षों से जानता हूं, मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं. दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा कि सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ सौरव की वजह से ही हुआ है. यह सम्मान की बात है कि सौरव ने दिल्ली को अपनी आईपीएल टीम के लिए चुना है. हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा. सौरव मेरे लिए परिवार की तरह हैं. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सत्र की शुरुआत 24 मार्च से वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi