आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों के अलावा कई चीजे चर्चा का विषय बनी है उनमें से ही एक है विराट- अनुष्का. जब -जब अनुष्का मैदान पर पहुंची है सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक हर जगह दोनों छाए रहे हैं. ऐसा ही नजारा मंगलवार के मैच में भी देखने को मिला.
प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बैंगलोर को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का मैच के वक्त तो वहां मौजूद नहीं रही लेकिन मैच से पहले उन्होंने ट्वीट करके टीम को इसके लिए शुभकामनाएं दी. मैच के पहले अनुष्का ने विराट लिखी हुई टी शर्ट के साथ ट्विटर पर अपना फोटो शेयर किया. अनुष्का ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'कम ऑन ब्वॉयज'. इसके साथ ही मैच के दौरान वह लगातार इंस्टाग्राम पर मैच को लेकर अपडेट्स डालती रही.
Come on boys pic.twitter.com/XZi8WnkoMH
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2018
अनुष्का के ट्वीट का जवाब देने के लिए विराट ने मैच खत्म होने का इंतजार किया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद विराट ने जवाबी ट्वीट में लिखा, 'यस माय लव, हम आज पहुंच रहे हैं.' विराट और अनुष्का का यह प्यार भरा ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर इन दोनों के फैंस भी अपना प्यार बरसा रहे हैं.
Yes my love. Indeed we arrived today
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2018
अनुष्का के 'कम ऑन ब्वॉयज' लिखने का आशय विराट की टीम को चीयर अप करने के लिए था, लेकिन विराट ने शरारती अंदाज में इस ट्वीट का जवाब दिया. विराट का यह रिप्लाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट की टीम को अगला मुकाबला बैंगलोर में खेलना है. ऐसे में अब उनकी टीम इंदौर से सीधे बैंगलोर के लिए उड़ान भरेगी. बैंगलोर में ही अनुष्का का परिवार रहता है और उन्होंने पढ़ाई भी इसी शहर से की है. आईपीएल के इस सीजन में यहां होने वाले अधिकांश मैचों में वो स्टेडियम में मौजूद रही है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.