एबी डी विलियर्स की आतिशी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली के 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 18 ओवर में ही एबी डीविलियर्स की धारदार बल्लेबाजी की मदद से जीत हासिल कर ली. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के 85 और श्रेयस अय्यर के 52 रन की उपयोगी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 174 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था.
27वींं गेंद पर दिल्ली ने लगाया पहला चौका
दिल्ली की शुरुआत बेहद धीमी रही. दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान गौतम गंभीर (दस गेंदों पर तीन रन) और जेेसन रॉय (16 गेंदों पर पांच रन) जूझते नजर आए. पारी का पहला चौका 27वीं गेद पर अय्यर के बल्ले से निकला.
युजवेंद्र चहल ने जेसन रॉय को बोल्ड करके बैंगलोर को पहली सफलती दिलाई. दूसरे छोर से अय्यर टिके रहे और उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. अय्यर के बाद पारी की जिम्मेदारी संभाली ऋषभ पंत ने.अय्यर (31 गेंदों पर 52 रन) और पंत (48 गेंदों पर 85 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी की.
आखिरी ओवरों मेंं पंत ने की बल्लेबाजों की धुनाई
पंत ने अपना सर्वश्रेष्ठ अंतिम पांच ओवरों के लिए बचाकर रखा था. पंत ने क्रिस वोक्स पर चौका लगाकर इस सत्र का पहला और कुल आठवां टी20 अर्धशतक पूरा किया. आखिरी ओवर में कोरे एंडरसन पर छक्का लगाने के प्रयास में उन्होंने हवा में लहराता कैच दिया. आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.
शुरुआती झटको के बाद कोहली और डी विलयर्स की जोड़ी उभारा
आरसीबी ने 6 रन पर ही मनन वोहरा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, इसके बाद कप्तान विराट कोहली और क्विंटन डि कॉक के बीच आपसी तालमेल की कमी के चलते 29 रन पर आरसीबी ने डि कॉक के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया. जल्द ही दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान कोहली ने एबी डिविलियर्स ने पारी को संभाला और धारदार बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले के बाद से रन जोड़ना शुरू किया.
डी विलियर्स की चौकों छक्को की पारी
डी विलियर्स ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया और 39 गेंदों में नाबाद 90 रन की शानदार पारी खेली. एबी ने अपनी विजयी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाकर टीम को जीत के दरवाजे तक लेकर आए.
कई बार कोहली को मिला जीवनदान
कप्तान विराट कोहली ने डी विलियर्स के साथ मिलते हुए टीम को न सिर्फ संकट से उभारा, बल्कि टीम को जीत तक भी पहुंचाया, लेकिन इससे पहले कोहली को कई बार जीवनदान मिला, पहली बार जीवन दान कोहली को नीदम की गेंद पर मिला, जब गेंद कीपर और स्लिप के बीच से होते हुए थर्ड मैन पर गई, दूसरी बार मॉरिस कोहली ने मॉरिस की गेंद डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा, मौजूद फील्डर ने छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलते हुए बाउंड्री के पार पहुंची.
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
पुलवामा में 14 फरवरी को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया था
अर्चना ने ये कहा कि उन्होंने शो के दोनों एपिसोड की शूटिंग पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के पहले की थी
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने अब एक ट्वीट कर कहा- सोनी टीवी सोनिया से ज्यादा समझदार