मंगलवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में तालिका की शीर्ष दो टीम सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच क्वालिफायर एक मुकाबला खेला जाएगा. अपने बेहतरीन बॉलिंग अटैक की वजह से अंक तालिका में टॉप की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का चेन्नई सुपर के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नही रहा है. इस सीजन में हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ अपने दोनों मैच हारी है. 118 रनों का स्कोर का भी बचाव कर लेने वाली सनराइजर्स धोनी के धुरंधरों के सामने फीकी पड़ी है.
बुधवार 23 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. 25 मई शुक्रवार को क्वालिफायर एक में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर राउंड की जीतने वाली टीम आमने-सामने होगी. 27 मई को क्वालिफायर एक की विजेता टीम के सामने क्वालिफायर दो की विजेता टीम आईपीएल 11 के खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.
मैच की जगह
मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा
मैच का वक्त
मैच शाम सात बजे शुरू होगा.
लाइव टेलिकास्ट
सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.
लाइव स्ट्रीमिंग
सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा