live
S M L

IPL 2018, CSK vs KKR Match 05: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

Updated On: Apr 09, 2018 09:28 PM IST

FP Staff

0
IPL 2018, CSK vs KKR Match 05: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मंगलवाल को आईपीएल के 11वें सीजन के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने होगी. इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल की है.

आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नरेन की 19 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की. राणा ने 34, जबकि कार्तिक ने नाबाद 35 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी भी की. ब्रावो के 30 गेंद में 68 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को एक गेंद बाकी रहते एक विकेट से हराया.

हरफनमौला कृणाल पंड्या के 22 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 165 रन बनाये थे. जवाब में चेन्नई ने 15वें ओवर में सात विकेट 105 रन पर गंवा दिये थे लेकिन ब्रावो ने 30 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया.

मैच की जगह

मैच चेन्नई के एमए  चिंतंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi