live
S M L

IPL 2018, SRH vs DD Match 42: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेला जाएगा

Updated On: May 09, 2018 03:49 PM IST

FP Staff

0
IPL 2018, SRH vs DD Match 42: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

अपने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के दम पर सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा चुका सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी की मांद में हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा.

टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसे झुठलाकर छोटे स्कोर के बावजूद मैच जीते हैं. अभी तक दस मैचों में से आठ में जीत दर्ज करके केन विलियमसन की टीम तालिका में शीर्ष पर है और गुरुवार को दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी. दूसरी ओर दिल्ली के दस मैचों में सिर्फ छह अंक है. कप्तान और मैदान बदलने से भी उसकी तकदीर नहीं बदली और अगर वह हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

मैच की जगह

मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम में खेला जाएगा

मैच का वक्त

मैच रात आठ बजे शुरू होगा.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे आईपीएल में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi