143 / 7 | Overs20.0 | R/R7.15 | Fours13 | Sixes2 | Extras7 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Rajasthan Royals beat Kings XI Punjab by 15 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Lokesh Rahul (W) | 95 | 70 | 11 | 2 | |
Andrew Tye | 1 | 1 | 0 | 0 |
लेटेस्ट अपडेट- 9 राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की 82 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. उसने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए. केएल राहुल ने 95 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया 11 चौके और दो छक्के लगाए.
लेटेस्ट अपडेट- 8 किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए. केएल राहुल ने 95 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया 11 चौके और दो छक्के लगाए. वह पारी की शुरुआत करने आए थे और लगातार विकेट गिरने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे. किंग्स इलेवन पंजाब जो इतने कम रन से हारा है उसमें केएल राहुल को योगदान अहम रहा. एंड्रयू टाई एक रन पर नाबाद रहे
लेटेस्ट अपडेट- 7 जयदेव उनादकट (19.1 ओवर) में मार्कस स्टोइनिस को के गौतम से लपकवा कर सातवां विकेट गिराया. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 11 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने सातवां विकेट 127 रन पर गंवाया. केएल राहुल ने फ्री हिट पर छक्का लगाया. पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाया, अंतिम गेंद पर भी एक और चौका लगाया. इसके साथ ही मैच खत्म. राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीता मैच. इसके साथ ही वह आठवें स्थान से छठे स्थान पर आ गए.
लेटेस्ट अपडेट- 6 अनुरीत सिंह (13.6 ओवर) पर चौका लगाकर केएल राहुल अपना अर्धशतक पूरा किया. किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं. हर मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज भी अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रहे हैं जो उनके लिए अच्छा संकेत नहीं
लेटेस्ट अपडेट- 5 के. गौतम (2.1) ने लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली और क्रिस गेल खेलने गए तो जोस बटलर ने स्टंप कर दिया. बड़ी मछली जाल में फंस गई. क्रिस गेल ने एक रन बनाया. रविचंद्रन अश्विन आए और एक गेंद बाद ही के. गौतम ने बोल्ड कर दिया. गौतम ने तीन गेंद पर दो विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले पांव पर ला दिया. करुण नायर आए हैं बल्लेबाजी करने
लेटेस्ट अपडेट- 4 राजस्थान रॉयल्स ने 158 रनों पर आठ विकेट खोकर पंजाब को 159 रनों का लक्ष्य दिया. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा पाई. पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप पर भी कब्जा किया.
लेटेस्ट अपडेट- 3 राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवर के बाद दो विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. उन्हें उम्मीद होगी कि वो 170 के करीब का स्कोर बना लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो क्या वह चुनौतीपूर्ण स्कोर होगा या नहीं. क्योंकि पंजाब की बल्लेबाजी उसकी ताकत है. क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी इस सीजन में हर टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
लेटेस्ट अपडेट-1 मार्कस स्टोइनिस ने पंजाब को दिलाई दूसरी कामयाबी दिलाई. कृष्णप्पा गौतम को मनोज तिवारी से लपकवाया. कृष्णप्पा गौतम ने छह गेंदों पर आठ रन बनाए. दूसरा विकेट राजस्थान रॉयल्स ने 64 रन पर खोया. रविचंद्रन अश्विन आए हैं आठवें ओवर में. संजू सैमसन आए हैं जोस बटलर का साथ देने के लिए. जोस बटलर ने रविचंद्रन अश्विन पर सिंगल लेकर अर्धशतक पूरा किया. वह बढिया पारी खेल रहे हैं. कुछ ओवर टिक गए तो राजस्थान रॉयल्स बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो सकता है
लेटेस्ट अपडेट-1 जोस बटलर जिस तरह से खेल रहे हैं उससे कप्तान अजिंक्य रहाणे पर से दबाव कम होगा. टीम को शुरुआत अच्छी मिली है. अजिंक्य रहाणे ने भी मोहित शर्मा (2.5 ओवर) पर चौका लगाकर अपने हाथ खोले. एंड्रयू टाई को लाया गया है चौथे ओवर में. तीन ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए. शायद जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे को रोकने का कोशिश है. एंड्रयू टाई (3.4 ओवर) ने अजिंक्य रहाणे को कैच आउट करा दिया. बड़ा विकेट मिला पंजाब को. केवल नौ रन बनाए अजिंक्य रहाणे ने
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है और टीम मंगलवार को घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करो या मरो मैच में इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी.
लगातार तीन हार ने रॉयल्स की कमजोरियों को उजागर कर दिया है जिन्हें खेल के हर विभाग में सुधार करने की जरूरत है. उनका सामना पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली पंजाब की टीम से है जो तालिका में तीसरे स्थान पर है. रविवार को इंदौर में हुए मैच को पंजाब ने आसानी से छह विकेट से जीता था.
आईपीएल की शुरुआती सत्र की विजेता टीम के लिए गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बाहर होने के बाद कुछ भी सही नहीं चल रहा है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम ऐसी स्थिति में आ गई है जहां से उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतना होगा और यह भी प्रार्थना करनी होगी कि दूसरे मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 8, 2018
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की 82 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. उसने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए. केएल राहुल 95 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया 11 चौके और दो छक्के लगाए.
किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए. केएल राहुल ने 95 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया 11 चौके और दो छक्के लगाए. वह पारी की शुरुआत करने आए थे और लगातार विकेट गिरने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे. किंग्स इलेवन पंजाब जो इतने कम रन से हारा है उसमें केएल राहुल को योगदान अहम रहा. एंड्रयू टाई एक रन पर नाबाद रहे
इसके साथ ही मैच खत्म. राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीता मैच. इसके साथ ही वह आठवें स्थान से छठे स्थान पर आ गए
पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाया, अंतिम गेंद पर भी एक और चौका लगाया
केएल राहुल ने फ्री हिट पर छक्का लगाया
जयदेव उनादकट (19.1 ओवर) में मार्कस स्टोइनिस को के गौतम से लपकवा कर सातवां विकेट गिराया. मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 11 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने सातवां विकेट 127 रन पर गंवाया
केएल राहुल ने जोफ्रा आर्चर (18.6 ओवर) की अंतिम गेंद पर चौका लगाया. ये लगातार तीसरा चौका था
जोफ्रा आर्चर डाल रहे हैं 19वां ओवर. बेहद अहम ओवर. क्योंकि सेट बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर थे. रन नहीं गए तो राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की है. चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार चौके लगाए
केएल राहुल ने जयदेव उनादकट (18.1 ओवर) की छोटी रह गई गेंद पर चौका लगाया
किंग्स इलेवन पंजाब 17 ओवर में छह विकेट पर 102 रन बनाए हैं. उसे चाहिए 18 गेंदों पर 57 रन
जोफ्रा आर्चर कर रहे हैं 17वां ओवर. 16वें ओवर में जयदेव उनादकट आए थे और केवल छह रन दिए थे
किंग्स इलेवन पंजाब को चाहिए 30 गेंदों पर 67 रन. उसने अभी तक 15 ओवर में छह विकेट पर 92 रन बनाए हैं
मार्कस स्टोइनिस आए हैं अक्षर पटेल की जगह
अनुरीत सिंह (13.6 ओवर) पर चौका लगाकर केएल राहुल अपना अर्धशतक पूरा किया. किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं. हर मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज भी अच्छा खेल रहे हैं. लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिर रहे हैं जो उनके लिए अच्छा संकेत नहीं
अगली गेंद पर रन आउट किया अनुरीत सिंह ने. अक्षर पटेल (पांच गेंद पर नौ रन) को पवेलियन भेजा. किंग्स इलेवन पंजाब छठा विकेट गंवाया 81 रन पर
अनुरीत सिंह कर रहे हैं पहला ओवर. नए बल्लेबाज अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर लांग ऑन पर चौका लगाया
केएल राहुल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन बनाए
बेन स्टोक्स को जिस लिए लाया गया था,वो उस काम में सफल रहे. मनोज तिवारी को अजिंक्य रहाणे ने लपका. वह आठ गेंद पर सात रन ही बना सके. किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिए
ईश सोढी कर रहे हैं लगातार तीसरा ओवर. राजस्थान रॉयल्स जो दबाव बना हुआ है उसे रिलीज नहीं होने देना चाहते हैं
केएल राहुल ने महिपाल लोमरोर (9.1 ओवर) पर चौका लगाया. नए बल्लेबाज हैं मनोज तिवारी
और जो सोचा था वही हुआ. ईश सोढी (9.5 ओवर) पर अक्षदीप नाथ ने जो शॉट लगाया वह सीधा गौतम के हाथों में गया. अक्षदीप नाथ ने बनाए नौ रन. अनुभवहीनता नजर आई उनके इस शॉट में
ईश सोढी फिर आए हैं नौवें ओवर में. जिस तरह दबाव बना रहे हैं विकेट बनता है
महिपाल लोमरोर आए हैं आठवें ओवर में. अक्षदीप नाथ ने चौथी गेंद पर चौका लगाया
ईश सोढी आए हैं सातवें ओवर में. पहली गेंद पर राजस्थान रॉयल्स ने अक्षदीप नाथ के खिलाफ रिव्यू लिया. जो नाकाम रहा
किंग्स इलेवन पंजाब ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 33 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को इस समय केएल राहुल का विकेट चाहिए. अगर ऐसा हो गया तो मेजबान टीम की जीत तय है
बेन स्टोक्स (5.5 ओवर) पर गैप के बीच में से केएल राहुल ने चौका लगाया
पांच ओवर में तीन विकेट पर 25 रन बनाए किंग्स इलेवन पंजाब ने. छठे ओवर में बेन स्टोक्स आए हैं. पहली गेंद ही ऑफ स्टंप के बाहर डाली और केएल राहुल ने चौका जड़कर सबक सिखाया
अक्षदीप नाथ आए हैं बल्लेबाजी के लिए. उत्तर प्रदेश से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट में. दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं