159 / 5 | Overs19.1 | R/R8.29 | Fours11 | Sixes7 | Extras9 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Chennai Super Kings beat Kings XI Punjab by 5 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Suresh Raina | 61 | 48 | 4 | 2 | |
MS Dhoni (C) (W) | 16 | 7 | 1 | 1 |
लेटेस्ट अपडेट-9 सुरेश रैना (नाबाद 61) के शानदार अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया. इससे पहले लुंगी नगीदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रनों पर समेट दिया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर नें पांच विकेट पर 153 रन बनाए. सुरेश रैना ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए और एमएस धोनी छह गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे
लेटेस्ट अपडेट-8 मोहित शर्मा (19.1 ओवर) पर एमएस धोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर नें पांच विकेट पर 153 रन बनाए. सुरेश रैना ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए और एमएस धोनी छह गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब का सपना तोड़ दिया. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच गया
लेटेस्ट अपडेट-7 दीपक चाहर आए हैं हरभजन सिंह की जगह. एमएस धोनी का ये फैसला हैरतअंगेज माना जा रहा है. जीतने के लिए 10 रन से ज्यादा का औसत चाहिए चेन्नई सुपर किंग्स को. वो किंग्स इलेवन पंजाब का 53 रन से हारने का सपना पूरा नहीं होने देगा ये तो समझ में आ रहा है, लेकिन जीत का क्या?
लेटेस्ट अपडेट-6 अंकित राजपूत अपना स्पैल जारी रखे हुए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को 53 रन से अधिक अंतर से जीत चाहिए. लेकिन फाफ डू प्लेसी का कैच पहली स्लिप में क्रिस गेल के हाथों में फंस गई. अंपायर ने पहले आउट दिया फिर थर्ड अंपायर से मदद मागी. फाफ डू प्लेसी ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेन्नई सुपर ने दूसरा विकेट 27 रन पर खो दिया. अंकित राजपूत ने अगली गेंद पर सैम बिलिंग्स को बोल्ड कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट भी 27 रन ही खो दिया. हरभजन सिंह आए क्रीज पर लेकिन हैट्रिक को नाकाम कर दिया
लेटेस्ट अपडेट-5 अंकित राजपूत अपना स्पैल जारी रखे हुए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को 53 रन से अधिक अंतर से जीत चाहिए. लेकिन फाफ डू प्लेसी का कैच पहली स्लिप में क्रिस गेल के हाथों में फंस गई. अंपायर ने पहले आउट दिया फिर थर्ड अंपायर से मदद मागी. फाफ डू प्लेसी ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेन्नई सुपर ने दूसरा विकेट 27 रन पर खो दिया
लेटेस्ट अपडेट-4 ड्वेन ब्रावो ने अगली गेंद पर करुण नायर को फंसा लिया और वह दीपक चाहर को कैच दे बैठे. करुण नायर ने 25 गेंदों पर 54 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगे. शार्दुल ठाकुर ने अंतिम ओवर में अंकित राजपूत को फाफ डु प्लेसी से लपकवा कर किंग्स इलेवन पंजाब की पारी समेट दी. किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.4 ओवर में 153 रन बनाए.किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 154 रन का लक्ष्य दिया.
लेटेस्ट अपडेट-3 रवींद्र जडेजा आए 12वें ओवर में, मनोज तिवारी को धोनी ने कैच किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट खोया. करुण नायर आए हैं क्रीज पर. मनोज तिवारी ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथा विकेट 76 रन पर खोया. करुण नायर आए हैं क्रीज पर.
लेटेस्ट अपडेट-2 लुंगी एंगिडी ने लोकेश राहुल को बोल्ड कर दिया. वह केवल सात रन बना सके, किंग्स इलेवन पंजाब ने तीसरा विकेट चौथे ओवर में केवल 16 रन पर गंवा दिया. डेविड मिलर आए हैं लोकेश राहुल की जगह, किंग्स इलेवन पंजाब लगातार तीन विकेट गिरने से मुश्किल में घिर गई है. उसे ना केवल मैच जीतना है बल्कि बड़े अंतर से जीतना है, वैसा होता तो नहीं लग रहा है
लेटेस्ट अपडेट-1 किंग्स इलेवन पंजाब की पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और क्रिस गेल कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर को सौंपा गया है. दीपक चाहर का पहला ओवर अच्छा रहता लेकिन लोकेश राहुल ने पांचवीं गेंद को एक्सट्रा कवर में चार रन के लिए भेजा. लुंगी एंगिडी कर रहे हैं दूसरा ओवर. अब गेल स्ट्राइक पर हैं. पहली गेंद पर विकेटकीपर एमएस धोनी ने शानदार कैच पकड़ा. बड़ा झटका. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में होने वाले मैच में हर हाल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देनी होगी. पंजाब के सामने अंतिम राउंड रॉबिन मैच में सिर्फ सुपरकिंग्स को हराने की ही चुनौती नहीं होगी, बल्कि उम्मीद बनाए रखने के लिए उसे नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान लगाना होगा.
पंजाब ने सत्र की शुरुआत लगातार जीत से की थी, लेकिन अब वह 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर बनी हुई और उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. लेकिन पंजाब को इस बात का फायदा मिलेगा कि प्लेऑफ स्थान हासिल करने के लिए उसे अपनी जरूरत पता चल जाएगा, क्योंकि यह अंतिम लीग मुकाबला होगा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
May 20, 2018
सुरेश रैना (नाबाद 61) के शानदार अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया. इससे पहले लुंगी नगीदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रनों पर समेट दिया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर नें पांच विकेट पर 153 रन बनाए. सुरेश रैना ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए और एमएस धोनी छह गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे
मोहित शर्मा (19.1 ओवर) पर एमएस धोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर नें पांच विकेट पर 153 रन बनाए. सुरेश रैना ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए और एमएस धोनी छह गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे
चेन्नई सुपर किंग्स को छह गेंदों पर एक रन की दरकार है
सुरेश रैना ने एंड्रयू टाइ (18.4 ओवर) पर चौका लगाया
सुरेश रैना ने एंड्रयू टाइ (18.4 ओवर) पर चौका लगाया
सुरेश रैना ने एंड्रयू टाइ (18.3 ओवर) पर एक और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया
एंड्रयू टाइ (18.1 ओवर) पर सुरेश रैना ने आज अपना पहला छक्का लगाया. 12 गेंदों पर 23 रन चाहिए थे. जो नजदीक दिख रहे हैं
मोहित शर्मा (17.6 ओवर) पर एमएस धोनी ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाया
एमएस धोनी आए हैं दीपक चाहर की जगह. उनका इंतजार सबको था
दीपक चाहर को अश्विन ने मोहित शर्मा के हाथों लपकवा कर पवेलियन भेजा, दीपक चाहर ने 20 गेंदों पर 39 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगे
दीपक चाहर को अश्विन ने पवेलियन भेजा, चेन्नई सुपर किंग्स ने खोया पांचवां विकेट
अक्षर पटेल (15.2 ओवर) पर दीपक चाहर ने अपना एक और छक्का लगाया. राजस्थान रॉयल्स का काम चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में प्रवेश किया
अक्षर पटेल (15.2 ओवर) पर दीपक चाहर ने अपना एक और छक्का लगाया. राजस्थान रॉयल्स का काम चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में चौथी टीम के रूप में प्रवेश किया
दीपक चाहर ने अश्विन (14.5 ओवर) पर चौका लगाया और चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना चकनाचूर हो गया
अश्विन (14.1 ओवर) पर दीपक चाहर ने मिडविकेट पर छक्का लगाया, अगली गेंद पर ही लांग आफ पर छक्का लगाया
13 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए हैं चार विकेट पर 75 रन. अगले सात ओवरों में उसे 79 रन बनाने होंगे. यहां 11.28 रन की रन रेट चाहिए
दीपक चाहर आए हैं हरभजन सिंह की जगह. एमएस धोनी का ये फैसला हैरतअंगेज माना जा रहा है. जीतने के लिए 10 रन से ज्यादा का औसत चाहिए चेन्नई सुपर किंग्स को. वो किंग्स इलेवन पंजाब का 53 रन से हारने का सपना पूरा नहीं होने देगा ये तो समझ में आ रहा है, लेकिन जीत का क्या?
आर अश्विन ने 11वें ओवर में आते ही हरभजन सिंह को पगबाधा आउट किया. हरभजन सिंह ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट 59 रन पर गंवाया
दस ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए हैं तीन विकेट पर 58 रन. अगले दस ओवरों में उसे 96 रन बनाने होंगे. जीत दर्ज करना आसान काम नहीं होगा
एंड्रयू टाइ फिर आए हैं आक्रमण पर. इस ओवर में सात रन दिए एंड्रयू टाइ ने. नौ ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए हैं तीन विकेट पर 52 रन
अक्षर पटेल आए हैं आठवें ओवर में. हरभजन सिंह चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थे, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई
अंकित राजपूत (6.4 ओवर) पर अंकित राजपूत ने जगह बनाई और छक्का लगाया
मोहित शर्मा डाल रहे हैं छठा ओवर. पांचवीं गेंद पर हरभजन सिंह ने चौका लगाया. उन्हें इसी लिए भेजा गया है
अंकित राजपूत ने अगली गेंद पर सैम बिलिंग्स को बोल्ड कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट भी 27 रन ही खो दिया. हरभजन सिंह आए क्रीज पर लेकिन हैट्रिक को नाकाम कर दिया
अंकित राजपूत अपना स्पैल जारी रखे हुए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को 53 रन से अधिक अंतर से जीत चाहिए. लेकिन फाफ डू प्लेसी का कैच पहली स्लिप में क्रिस गेल के हाथों में फंस गई. अंपायर ने पहले आउट दिया फिर थर्ड अंपायर से मदद मागी. फाफ डू प्लेसी ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेन्नई सुपर ने दूसरा विकेट 27 रन पर खो दिया
एंड्रयू टाइ आए हैं चौथे ओवर में. तीसरी गेंद पर सुरेश रैना को मौका मिला तो चार रन जड़ दिए. अगली गेंद पर एक और चौका लगाया
अंकित राजपूत (2.6 ओवर) पर फाफ डू प्लेसी ने आगे निकल कर शॉट खेला और चार रन और जोड़े
अंकित राजपूत फिर आए हैं गेंदबाजी के लिए. चौथी गेंद ने फाफ डू प्लेसी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चार रन के लिए चली गई
सुरेश रैना आए हैं पहला विकेट गिरने के बाद. फाफ डू प्लेसी ने मोहित शर्मा (1.6 ओवर) पर चौका लगाया. इस ओवर में एक विकेट मिला और पांच रन गए