193 / 5 | Overs20.0 | R/R9.65 | Fours15 | Sixes8 | Extras13 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Kings XI Punjab beat Chennai Super Kings by 4 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
MS Dhoni (C) (W) | 79 | 44 | 6 | 5 | |
Dwayne Bravo | 1 | 1 | 0 | 0 |
लेटेस्ट अपडेट-8 किंग्स इलेवन पंजाब ने ये मैच चार रन से जीत लिया. धोनी की कातिलाना बल्लेबाजी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन ही बना सकी. धोनी 79 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके और पांच छक्के लगाए. ड्वेन ब्रावो एक रन पर नाबाद रहे
लेटेस्ट अपडेट-7 मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो, ने एक रन लेकर स्ट्राइक धौनी को दे दी. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी वाइड हो गई. तीसरी गेंद पर चिप कर चौका लगाया धोनी ने. चौथी गेंद डॉट रही. दो गेंद पर 11 रन चाहिए. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं लिया. एक गेंद पर 11 रन की दरकार. आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन लक्ष्य से पांच रन पीछे रह गए
लेटेस्ट अपडेट-6 अंबाति रायुडू 35 गेंदों पर 49 रन बनाकर लौटे. बरिंदर सरां आए थे 14वें ओवर में. चौथी गेंद पर रन लेने गए तो डायरेक्ट थ्रो पर आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट 113 रन पर गंवाया. उसकी जीत की उम्मीद किसी करिश्मे पर टिकी हैं. ये बात भी सही है कि चमत्कार रोज नहीं होते
लेटेस्ट अपडेट-5 सैम बिलिंग्स का आउट होना नाटकीय रहा. वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश कर रहे थे. गेंद पैड पर लगकर बाहर चली गई. लेकिन रविचंद्रन अश्विन संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने रिव्यू लिया तो सैम बिलिंग्स एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. सैम बिलिंग्स ने 9 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट 56 रन पर गिरा. एमएस धोनी आए हैं बल्लेबाजी के लिए
लेटेस्ट अपडेट-4 किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 197 रन बनाए. एंड्रयू टाई तीन और बरिंदर सरां बिना खाता खोले लौटे. करुण नायर ने 17 गेंदों पर 29 रन बनाए. दूसरे हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हावी रहे. वरना जो स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था वो 200 के अंदर सिमट गया
लेटेस्ट अपडेट-3 करुण नायर और रविचंद्रन अश्विन जमे हुए हैं. करुण नायर ने ड्वेन ब्रावो की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को राहत नहीं लेने दी. किंग्स इलेवन पंजाब के 18 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन हो गए हैं.
लेटेस्ट अपडेट-2 मयंक अग्रवाल ने 30 रन बनाए और एरोन फिंच खाता भी नहीं खोल सके. ये दोनों विकेट किंग्स इलेवन पंजाब ने 149 रन के स्कोर पर खो दिए. चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद जगी. जो स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था वो 200 के आस पास सिमट सकता है. ये फिर भी हासिल किया जा सकता है
लेटेस्ट अपडेट-1 किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना लिए हैं. आज दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 217 रन बनाए थे. इस मैच में लगता है कि उससे भी ज्यादा रन बन सकते हैं, क्रिस गेल क्रीज पर मौजूद हैं. उनके रहते कुछ भी संभव है. इस सीजन का पहला शतक भी लगा सकते हैं क्रिस गेल
रविवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स इलेवन से होगा. वही टीम जिसके कप्तान आर अश्विन हैं जो लंबे समय तक चेन्नई के साथ जुड़े रहे हैं. एक तरफ जहां चेन्नई पिछले दोनों मैच जीतकर अपनी इसी लय को कायम रखने की कोशिश में होगी तो वहीं पंजाब बैंगलोर से मिली हार से उभर कर जीत हासिल करना चाहेगी. दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई ने दूसरे करीबी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी.
ड्वेन ब्रावो और सैम बिलिंग्स का शानदार फार्म चेन्नई के लिए वरदान साबित हुआ है. उनके अलावा धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू जैसे मैच विनर टीम में है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 15, 2018
किंग्स इलेवन पंजाब ने ये मैच चार रन से जीत लिया. धोनी की कातिलाना बल्लेबाजी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन ही बना सकी. धोनी 79 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके और पांच छक्के लगाए. ड्वेन ब्रावो एक रन पर नाबाद रहे
मोहित शर्मा के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो, ने एक रन लेकर स्ट्राइक धौनी को दे दी. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी वाइड हो गई. तीसरी गेंद पर चिप कर चौका लगाया धोनी ने. चौथी गेंद डॉट रही. दो गेंद पर 11 रन चाहिए. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं लिया. एक गेंद पर 11 रन की दरकार. आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन लक्ष्य से पांच रन पीछे रह गए
एंड्रयू टाई (18.6 ओवर) की आखिरी गेंद पर धौनी ने जो छक्का लगाया वो देखने लायक था. इस ओवर में 19 रन गए. अब 6 गेंदों पर 17 रन चाहिए
लेकिन धौनी को रोकना मुश्किल नजर आ रहा है. एंड्रयू टाई (18.3 ओवर) पर पहले छक्का और अगली पर चौका लगाया
एंड्रयू टाई (18.2 ओवर) ने रवींद्र जडेजा को चलता कर दिया. रविचंद्रन अश्विन ने शानदार कैच लपका
मोहित शर्मा (17.6) की इस ओवर की अंतिम गेंद पर धौनी ने फिर छक्का लगाकर मैच में उम्मीद बनाए रखी. 19 रन बटोरे इस ओवर से
अगली गेंद पर एक रन लेकर धौनी ने अर्धशतक पूरा कर लिया
मोहित शर्मा अगली दो गेंदों पर एक-एक रन दिए, लेकिन धौनी ने चौथी पर इतना जोरदार शॉट लगाया कि गेंद दर्शकों के बीच जाकर गिरी. शानदार छक्का
18 गेंदों पर 55 रन बनाने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स को. देखा जाए तो बहुत मुश्किल नहीं. मोहित शर्मा (17.1) पर धौनी का एक मुश्किल कैच छूट गया जो चार रन के लिए भी चला गया
रवींद्र जडेजा दे रहे हैं एमएस धोनी का. बल्लेबाजों पर काफी दबाव है. रन रेट बढ़ता ज रहा है. इसी बीच धोनी ने एंड्रयू टाई (16.4 ओवर) पर चौका लगाकर तेजी लाने की कोशिश की. लेकिन उससे काम नहीं चलेगा. अंतिम गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगा दिया
चेन्नई सुपर किंग्स को 30 गेंदों पर 76 रन बनाने होंगे
अंबाति रायुडू 35 गेंदों पर 49 रन बनाकर लौटे. बरिंदर सरां आए थे 14वें ओवर में. चौथी गेंद पर रन लेने गए तो डायरेक्ट थ्रो पर आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट 113 रन पर गंवाया. उसकी जीत की उम्मीद किसी करिश्मे पर टिकी हैं. ये बात भी सही है कि चमत्कार रोज नहीं होते
अंबाति रायुडू रन आउट हुए, सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा
13वें ओवर में रविचंद्रन ने केवल छह रन दिए. चेन्नई सुपर किंग्स पर दबाव बढ़ता जा रहा है
मुजीब उल रहमान कर रहे हैं 12वां ओवर. इस ओवर में सात रन गए. ऐसे ही एकाध ओवर किफायती रहे तो चेन्नई सुपर किंग्स मैच से बाहर हो सकता है. ऐसा ही पहले मैच में आसीबी के साथ हुआ
अंबाति रायुडू ने एंड्रयू टाई (10.4 ओवर) पर फिर एक चौका लगाया. शार्ट गेंद को उन्होंने डीप पाइंट पर धकेल दिया. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का काम इन इक्का दुक्का चौकों से नहीं चलेगा. 11 ओवर में उसने तीन विकेट पर 94 रन बनाए
अंबाति रायुडू ने रविचंद्रन अश्विन (8.6 ओवर) पर फिर एक चौका लगाया. इस ओवर में 13 रन वसूले चेन्नई सुपर किंग्स ने
अंबाति रायुडू ने रविचंद्रन अश्विन (8.3 ओवर) पर चौका लगाया. बेहद सधा हुआ शॉट
सैम बिलिंग्स का आउट होना नाटकीय रहा. वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश कर रहे थे. गेंद पैड पर लगकर बाहर चली गई. लेकिन रविचंद्रन अश्विन संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने रिव्यू लिया तो सैम बिलिंग्स एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. सैम बिलिंग्स ने 9 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट 56 रन पर गिरा. एमएस धोनी आए हैं बल्लेबाजी के लिए
सैम बिलिंग्स लौटे पवेलियन, सुपर किंग्स को तीसरा झटका
रविचंद्रन अश्विन आए हैं सातवें ओवर में. उनकी कोशिश है कि चेन्नई सुपर किंग्स को खुलकर नहीं खेलने दिया जाए. क्योंकि ये टारगेट ऐसा नहीं है कि उसे हासिल करने में मुश्किल हो
मुजीब उल रहमान कर रहे हैं छठा विकेट. उनकी दूसरी गेंद पर सैम बिलिंग्स ने एक चौका
अंबाति रायुडू और सैम बिलिंग्स बढ़ा रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की पारी. पांच ओवर में बन चुके हैं दो विकेट पर 46 रन.
मुरली विजय की पारी का हुआ अंत, एंड्रयू टाई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह भी बरिंदर सरन को कैच थमा बैठे
धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है पारी चेन्नई की. यहां टीम को कुछ बड़े शॉट खेलने की जरूरत है ताकि रनरेट को आगे बढ़ाया जा सके
बरिंदर के ओवर की आखिरी गेंद और विजय ने छक्का जड़ा,
अंबाती रायुडू आए हैं क्रीज पर वॉट्सन के आउट होने के बाद
लगातार दो बड़े शॉट खेलने के बाद वॉटसन मोहित के ही ओवर की आखिरी गेंद पर बरिंदर ने कैच पकड़कर 11 रन पर वॉट्सन को पवेलियन लौटाया
मोहित की लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा चौका, इस बार वॉटसन ने थर्ड मैच की खेला और गेंद बाउंड्री पार
पारी का पहला चौका, वॉटसन के बल्ले से निकला, मोहित शर्मा की गेंद पर डीप मिड विकेट पर वॉटसन ने चौका जड़ा