live
S M L

IPL 2018, KXIP VS DD : किंग्स इलेवन पंजाब की जीत से शुरुआत

पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से शिकस्त दी

Updated On: Apr 08, 2018 11:50 PM IST

FP Staff

0
IPL 2018, KXIP VS DD : किंग्स इलेवन पंजाब की जीत से शुरुआत

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से शिकस्त दी. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने सात विकेट पर 166 रन बनाए. पंजाब ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की.

दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. ओपनर खिलाड़ी और कप्तान गौतम गंभीर ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. गंभीर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. लेकिन कोई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया. कॉलिन मनरो (4), श्रेयस अय्यर(11) और विजय (13) जल्दी आउट हो गए.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. केएल राहुल के बल्ले ने जो आग बरसानी शुरू की वह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में बदल गई. राहुल ने (16 गेंद 51, 6 चौके, 4 छक्के) ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई. तीसरे ओवर में ही पंजाब ने अपने 50 रन पूरे गए थे. दिल्ली ने हार नहीं मानी और कम अंतर पर तीन विकेट लेकर मैच में वापसी की. उन्होंने युवराज सिंह औऱ मयंक अग्रवाल को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. जीत पर मोहर लगाई करुण नायर की पारी ने जिन्होंने 33 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके बाद मिलर (24*) ने मार्कस स्टोइनिस (22*) के साथ 29 रनों की साझेदारी करके टीम को 7 गेंद रहते ही जीत दिला दी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi