शुक्रवार को केकेआर और सनराइजर्स के बीच से एक टीम आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले में जगह बना लेगी. इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा कि उनकी टीम लगातार चार हार को भुलाकर दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स की चुनौती के लिए तैयार है
उन्होंने कहा, ‘हम पिछली बातों को भूल चुके हैं. हमें पिछले मैच को भूलने और इस मैच के लिये तैयार होने के लिए कहा गया है. हम चार हार के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम जानते हैं कि टी 20 में दो-तीन ओवर मैच का पासा पलट सकते हैं’
इस मुकाबले में भले ही कोलकाता का पलड़ा भारी माना जा रहा हो लेकिन साहा ने कहा कि उनकी टीम चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'हमने शुरुआत अच्छी की थी. पर कई बार हम मैच को खत्म नहीं कर पाने के कारण हारे. हम परिणाम के बारे में सोचे बिना शुक्रवार के मैच में जीत के लिए खेलेंगे.'
सनराइजर्स के पास राशिद खान और शाकिब अल हसन जैसे स्पिनर्स हैं तो वहीं हैदराबाद भी अपनी स्पिन तिकड़ी- कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पीयूष चावला के हथियारों को आजमाएगा. साहा ने कहा कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'हम परिस्थितियों पर निर्भर नहीं कर रहे हैं. हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. हम उनके खिलाफ कई मुकाबले खेल चुके हैं. हम उनकी गेंदबाजी पैटर्न से वाकिफ हैं. अंत में हमें मैदान पर अपना खेल दिखाना है.'
(एजेंसी इनपुट से साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.