कोलकाता नाइट राइडर्स से टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 68 रन बनाने के बाद काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. उनका एक विकेट गिरा तो ये सिलसिला थमा ही नहीं. उनकी पारी चरमराती चली गई. बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के जादू के दम पर नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाए. कुलदीप (20 रन पर चार विकेट), आंद्रे रसेल (13 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने तूफानी शुरुआत के बावजूद रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 142 रन पर सिमट गई.
इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन (45) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) के बीच चौथे विकेट की 48 रन की साझेदारी की बदौलत 18 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की. रॉयल्स की ओर से बेन स्टोक्स ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ईश सोढी ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया. इस जीत से नाइट राइडर्स के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और उसने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रॉयल्स की टीम 13 मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है.
पहले ही ओवर में बरसे सुनील नारायन
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुनील नारायन (21) ने पहले ही ओवर में कृष्णप्पा गौतम की लगातार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन बेन स्टोक्स ने अगले ओवर में उन्हें गौतम के ही हाथों कैच करा दिया. स्टोक्स ने अपने अगले ओवर में रॉबिन उथप्पा (04) को भी डीप स्क्वायर लेग पर त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. लिन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने के बाद स्टोक्स पर भी चौका लगाया. टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 51 रन बनाए.
लिन और कार्तिक ने टीम को संभाला
नीतीश राणा (21) ने ईश सोढी का स्वागत चौके से करने के बाद गौतम पर छक्का जड़ा. सोढी ने हालांकि राणा को पगबाधा करके नाइट राइडर्स को तीसरा झटका दिया. लिन और कार्तिक ने इसके बाद 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. लिन ने इस ओवर में आर्चर पर दो चौके भी जड़े. कार्तिक ने भी इस बीच अनुरीत सिंह और उनादकट पर चौके लगाए. नाइट राइडर्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 34 रन की दरकार थी.
कार्तिक ने छक्के के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की
स्टोक्स ने इसके बाद लिन को अनुरीत के हाथों कैच कराया. उन्होंने 42 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जमाया. स्टोक्स ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. आंद्रे रसेल (नाबाद 11) और कार्तिक ने 18वें ओवर में उनादकट पर चौके जड़कर नाइट राइडर्स को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. कार्तिक ने आर्चर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की.
जोस बटलर ने बनाए रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन
इससे पहले रॉयल्स की टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 68 रन बनाने के बाद काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसकी पारी चरमरा गई. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी (27) और जयदेव उनादकट (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. बटलर और त्रिपाठी की सलामी जोड़ी ने रॉयल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई थी, त्रिपाठी मैच की पहली गेंद पर ही भाग्यशाली रहे जब मावी की गेंद पर स्लिप में नीतीश राणा ने उनका कैच टपका दिया.
बटलर ने मावी के ओवर में 28 रन बटोरे
त्रिपाठी ने दूसरे ओवर में कृष्णा की लगातार गेंदों पर छक्का और तीन चौके लगाए, जबकि बटलर ने मावी पर चार चौके और दो छक्के से ओवर में 28 रन बटोरे. आईपीएल 2018 का यह सबसे महंगा ओवर रहा. मावी के ही खिलाफ इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी ओवर में 28 रन बटोरे थे. रॉयल्स ने इस बीच 10 गेंद में 46 रन बनाए. त्रिपाठी ने नारायण पर चौके के साथ 3.2 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
कुलदीप ने नाइट राइडर्स को वापसी दिलाई
त्रिपाठी अगले ओवर में रसेल की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर कार्तिक को कैच दे बैठे. अजिंक्य रहाणे ने नारायन की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 68 रन तक पहुंचाया. कुलदीप ने इसके बाद नाइट राइडर्स को वापसी दिलाई. कुलदीप ने रहाणे (11) को बोल्ड करने के बाद बटलर को जावोन सीयरलेस के हाथों कैच कराके रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन किया.
गेंदबाजों ने समेटी रॉयल्स की पारी
नारायन ने संजू सैमसन (12) को पगबाधा किया, जबकि कुलदीप ने स्टुअर्ट बिन्नी (01) को स्टंप कराने के बाद बेन स्टोक्स (11) को अपनी ही गेंद पर लपका. मावी ने इस बीच कृष्णप्पा गौतम (03) को कार्तिक के हाथों कैच कराया. उनादकट ने निचले क्रम में कुछ अच्छे शॉट खेले. उन्होंने मावी की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद नारायन पर भी दो चौके लगाए. कृष्णा ने ईश सोढी (01) को कार्तिक के हाथों कैच कराके रॉयल्स को आठवां झटका दिया. रसेल ने जोफ्रा आर्चर (06) को पवेलियन भेजा, जबकि कृष्णा ने उनादकट को बोल्ड करके रॉयल्स की पारी का अंत किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.