live
S M L

IPL 2018: खत्म हुआ सस्पेंस, दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को जनवरी में हुई क्रिकेटरों की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था

Updated On: Mar 04, 2018 10:10 AM IST

FP Staff

0
IPL 2018: खत्म हुआ सस्पेंस, दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान

आईपीएल 2018 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की कप्तानी पर चल रहे सस्पेंस से आखिरकार पर्दा हट गया है.  फिल्म अभिनेता शाहरुख की टीम केकेआर ने टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

32 साल के कार्तिक को केकेआर ने इसी साल जनवरी में हुई आईपीएल के क्रिकेटरों की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए की भारीभरकम कीमत में खरीदा था. कार्तिक को इससे पहले घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम की कप्तानी का अनुभव हासिल है.

 

खिलाड़ियों की नीलामी के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि केकेआर की कप्तानी किसके हाथ में जाएगी. कंगारू बल्लेबाज क्रिस लिन को लेकर भी माना जा रहा था कि केकेआर ने उन्हें कप्तान बनाए जाने से की सोच से ही अपने साथ रखा है लेकिन उनकी चोट ने इस गुंजाइश को खत्म कर दिया था.

दिनेश कार्तिक के अलावा रॉबिन उथप्पा  भी केकेआर की कप्तानी की रेस में शामिल थे.

दिनेश कार्तिक आईपीएल के पिछले सीजन में की गुजरात लॉयंस की ओर से खेले थे और 36.1 की अच्छी औसत से उन्होंने 361 रन बनाए थे. देखना होगा कि कार्तिक केकेआर की टीम में गौतम गंभीर की कप्तानी की कमी को कैसे पूरा कर पाते हैं. जिन्होंने दो बार इस टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल का चैंपियन बनाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi