live
S M L

IPL 2018: क्वालिफायर में हार के लिए दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को बताया वजह

शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के लिए नीतिश राणा के ‘मूर्खतापूर्ण’ रनआउट को दोषी ठहराया

Updated On: May 26, 2018 03:38 PM IST

Bhasha

0
IPL 2018: क्वालिफायर में हार के लिए दिनेश कार्तिक ने इस खिलाड़ी को बताया वजह

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के लिए नीतिश राणा के ‘मूर्खतापूर्ण’ रनआउट को दोषी ठहराया .

जीत के लिए 175 रन का पीछा करते हुए केकेआर की शुरूआत काफी आक्रामक रही . सुनील नारायन के आउट होने के बाद क्रिस लिन और राणा टीम को 87 रन तक ले गए लेकिन नौवे ओवर में राशिद खान के सटीक थ्रो पर राणा रन आउट हो गए .

कार्तिक ने कहा ,‘राणा के विकेट से मैच का पासा पलट गया . वह टिक जाता तो हम जीत सकते थे . वह मूर्खतापूर्ण रन आउट था और काफी निर्णायक समय पर हुआ .’

उन्होंने कहा ,‘ रॉबिन उथप्पा खराब शाट खेलकर आउट हुए .’

कार्तिक ने सनराइजर्स के लिए तीन विकेट लेने वाले राशिद की तारीफ करते हुए कहा ,‘यह उसका दिन था . उसने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की . सब कुछ उसके पक्ष में जा रहा था और उसे इसका श्रेय दिया जाना चाहिए .’

उन्होंने कहा ,‘सनराइजर्स की भी तारीफ करनी होगी जो लगातार चार मैच हारने के बाद यहां इस तरह से खेले . कई बार विरोधी टीम जब अच्छा खेलती है तो उसे भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए .’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi