live
S M L

IPL 2018: कोहली का विकेट लेकर नहीं मनाया जश्न तो ट्विटर पर ट्रोल हो गए जडेजा

रवींद्र जडेजा ने शनिवार के मैच में पहली ही गेंद पर विराट कोहली को बोल्ड किया लेकिन कोई जश्न नहीं मनाया

Updated On: May 06, 2018 10:18 AM IST

FP Staff

0
IPL 2018: कोहली का विकेट लेकर नहीं मनाया जश्न तो ट्विटर पर ट्रोल हो गए जडेजा

सोशल मीडिया पर ट्रेंड बहुत जल्दी बदलते रहते हैं. एक तरफ जहां शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मैच से पहले रवींद्र जड़ेजा को उनकी गेंदबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा था वहीं मैच के बाद उनके विकेट लेने की वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

दरअसल शनिवार को खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को बोल्ड कर दिया था. इसके बाद उन्होंने इस विकेट कोई जश्न नहीं मनाया. उनके इस रिएक्शन से दर्शक समत कमेंटेटर भी हैरान थे. इसके बाद ट्विटर पर जडेजा और कोहली के बीच हुई घटना के मीम ट्रेंड करने लगे. कुछ लोगों ने कहा उनसे यह गतली से हो गया तो कुछ लगों ने उन्हें डरा हुआ बताया. यहां तक की आईसीसी ने भी इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi