live
S M L

IPL 2018: मिलिए इस सीजन की सबसे शानदार 'फील्डिंग जोड़ी' से

दिल्ली के ग्लैन मैक्सवेल और ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को अच्छा संयोजन बनाते हुए दो शानदार कैच लपके

Updated On: May 21, 2018 10:12 AM IST

FP Staff

0
IPL 2018: मिलिए इस सीजन की सबसे शानदार 'फील्डिंग जोड़ी' से

आईपीएल के इस सीजन में आपने अब तक कई शानदार छक्के देखें होंगे, कई शानदार विकेट देखें होंगे और कई शानादर कैच भी. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने शानदार कैच लेकर फैंस को हैरान किया है. लेकिन रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में लोगों ने 'फील्डिंग जोड़ी' को देखा. ये जोड़ी है दिल्ली के ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन मैक्सवेल की.

175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम को 10वें ओवर में बड़ा झटका लगा. नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमीछाने की पहली गेंद पर पोलार्ड ने लंबा सिक्स लगाने की कोशिश की. इस दौरान गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई जहां मैक्सेवल खड़े थे. मैक्सवेल ने गेंद को लपक भी लिया लेकिन वो बाउंड्री की ओर गिरने लगे लेकिन इससे पहले उन्होंने गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर फेंक दी जहां बोल्ट खड़े थे और उन्होंने गेंद लपक ली. इस तरह पोलार्ड 7 रन बनाकर आउट हो गए. ये इस जोड़ी का पहला शिकार था.

इसके बाद 14वें ओवर में मैक्सवेल और बोल्ट की जोड़ी ने एक बार फिर 14वें ओवर में अपना दूसरा शिकार किया. हर्षल पटेल की गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला. एक बार फिर मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन पर गिरने से पहले कैच पकड़कर बोल्ट की ओर फेंका और रोहित शर्मा भी पोलार्ड की ही तरह आउट हो गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi