इन पंक्तियों को पढ़ने से पहले ऊपर लगी तस्वीर देखें. तमाम समस्याओं से घिरे अफगानिस्तान की तस्वीर है ये. एक टीवी रखा है. वो भी मैदान में. इसे जमीन पर रखा गया है. घेर कर लोग बैठे हैं. इसमें क्रिकेटर हैं, उनके दोस्त हैं. साथ में एक जानवर भी है, जो भेड़ या बकरी जैसा दिख रहा है. ये लोग बैठे हैं उस एक शख्स को देखने के लिए जो तमाम बरसों से आतंक झेल रहे अफगानिस्तान का हीरो है. जिसने अफगानिस्तान को खुश होने का मौका दिया है. जिसकी गेंदबाजी ने उसे पूरी दुनिया में मकबूल कर दिया है. महज 19 साल के राशिद खान को देखने के लिए ये सभी बैठे हैं. तस्वीर अफगान क्रिकेटर करीम सादिक ने ट्विटर पर डाली है और लिखा है कि राशिद खान के मैच का मजा ले रहे हैं.
Watching @rashidkhan_19 match brilliant performance in all 3 department good luck for big final pic.twitter.com/pjPDPJQknm
— KARIM SADIQ (@karimkhansadiq) May 25, 2018
आईपीएल में राशिद खान का डंका बज रहा है. 19 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भविष्य में अफगान क्रिकेटर्स के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं. क्वालिफायर 2 में राशिद खान ने अकेले अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचा दिया. गौरतलब है कि 18 मई को अफगानिस्तान के जलालाबाद में जिस स्पोर्ट्स सेंटर में राशिद ने क्रिकेट सीखा था, वहां पर आतंकवादी हमला हुआ था और हमले के बाद राशिद ग्रुप मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन शुक्रवार को राशिद को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह कोलकाता नाइट राइडर्स और उनकी जीत के बीच में खड़े हो. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 34 रन की अहम पारी खेली और बाद में गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 19 रन पर तीन अहम विकेट भी लिए.
राशिद यहीं नहीं रुके. अंतिम ओवर में दो अहम कैच लपककर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत को पुख्ता कर दिया. तीन जगहों अपनी अहमियत साबित कर इस अफगानी खिलाड़ी ने भारत में अपनी फैन फॉलोइंग तो बढ़ा ही ली है, साथ ही अफगान में अपने प्रशंसकों को भी खुश कर दिया है. जब भी राशिद मैदान पर उतरते हैं तो अब भारत का पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंजने लगता है, लेकिन यहां से मीलों दूर भी उनके प्रशंसक सिर्फ और सिर्फ उनको देखने के लिए तमाम तरह से जुगाड़ करते हैं. अफगानिस्तान के क्रिकेटर करीम सादिक ने राशिद के ऐसे ही प्रशंसकों की एक तस्वीर शेयर की, उनके ये प्रशंसक जुगाड़ कर टीवी को बाहर रखकर एक साथ क्वालिफायर 2 में तीन विभागों में उनके शानदार प्रदर्शन को देख रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.