वीवो आईपीएल के 11वें सीजन के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया गया है. इस बार मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव किया गया है. एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्स में होंगे. इससे पहले ये मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले थे जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड हैं. आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे.’ बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा ,‘हम प्लेऑफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है.’
क्वालिफायर एक 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जाएगा.
अपडेट के बाद शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू 22 मई 2018 क्वालिफायर 1 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 23 मई 2018 एलिमिनेटर ईडन गार्डन्स, कोलकाता 25 मई 2018 क्वालिफायर 2 ईडन गार्डन्स, कोलकाता 27 मई 2018 फाइनल वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षा कारणों से चेन्नई में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों को यहां से शिफ्ट कर दिया गया था. कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड बनाए जाने की मांग को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों का आंदोलन जारी है. लोगों ने 10 अप्रैल की रात को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) के बीच खेले गए मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य के बीच नदी जल पर बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका असर आईपीएल पर भी पड़ा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.