live
S M L

जिस मैदान पर हार कर लीग से बाहर हुई केकेआर, उसे मिला बीसीसीआई का सम्मान

कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम को इस साल आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम घोषित किया गया है

Updated On: May 26, 2018 04:44 PM IST

FP Staff

0
जिस मैदान पर हार कर लीग से बाहर हुई केकेआर, उसे मिला बीसीसीआई का सम्मान

आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स हार कर आईपीएल से बाहर हो गई हो लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए जरूर खुशखबरी आई. कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम को इस साल आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम घोषित किया गया है.

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने ट्विटर पर लिखा,‘कैब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईडन गार्डंस को एक बार फिर आईपीएल 2018 का सर्वश्रेष्ठ मैदान चुना गया.’इस सत्र में ईडन गार्डंस पर नौ मैच खेले गए और पुणे में होने वाले दो प्लेऑफ भी उसकी झोली में आए. आईपीएल का फाइनल भले ही मुंबई में हो रहा है लेकिन इडन गार्डंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

गांगुली ने कहा,‘कैब इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों मैदानकर्मियों, बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देता है.’ कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने भी अपने फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi