इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट भारत में कई बर सुर्खियों में आ चुकी है. इसके पीछे की बड़ी वजह हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली. डेनियल वायट कोहली की बड़ी फैन हैं. वो कई बार उन्हें लेकर ट्वीट कर चुकी है जिसकी वजह से वह ट्रेंड का कारण बनी है. उनकी इस दिवानगी का ही असर है कि डेनियल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट भी कर रही हैं. हलांकि हाल ही में उन्होंने विराट कोहली नहीं बल्कि किसी और युवा खिलाड़ी के लिए ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की. यह क्रिकेटर हैं अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान. राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं.
शनिवार को हुए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ. अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने एक बार फिर शानदार बॉलिंग करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. राशिद को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राशिद खा़न को उनकी कमाल की स्पेल के लिए बधाई दी. डेनियल वायट ने फौरन ट्वीट पर कमेंट किया. डेनियल ने उन्हें 'विजार्ड' यानी जादूगर कहा.
Wizard
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) May 5, 2018
राशिद खान ने भी उनके कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्रिया, डेनियल वायट और सारा टेलर आपको भी काउंटी सीजन के पहले मैच के लिए गुड लक.'
Thank you . GOOD LUCK to you @Danni_Wyatt and @Sarah_Taylor30 for the first game of season for @SussexCCC Tomorrow
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 5, 2018
Thanks Rash Not long until you’ll be stood watching us with a cuppa tea
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) May 5, 2018
आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक खास जुड़ाव है. दोनों एक दूसरे की काफी सराहना करते हैं. डेनियल को राशिद की लेग स्पिनिंग बहुत पसंद है. ऐसा पहली बार नहीं है कि डेनियल ने राशिद की सराहना की हो और राशिद भी उनके हर ट्वीट का जवाब देते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.